
IPL 2025: RCB ने जैकब बेथेल की जगह टिम सीफर्ट को किया शामिल
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के प्लेऑफ मैचों से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपनी टीम में टिम सीफर्ट को शामिल किया है।
दरअसल, इंग्लैंड के जैकब बेथेल 24 मई तक RCB के लिए उपलब्ध होंगे और उसके बाद उनकी जगह पर न्यूजीलैंड के सीफर्ट टीम से जुड़ जाएंगे।
RCB की ओर से आधिकारिक तौर पर ये जानकारी दी गई है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
RCB ने किया आधिकारिक ऐलान
RCB ने अपने बयान में कहा, "न्यूजीलैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज सीफर्ट को RCB ने जैकब बेथेल के अस्थायी प्रतिस्थापन के रूप में नामित किया है। बेथेल नेशनल ड्यूटी के चलते इंग्लैंड लौट जाएंगे।"
बता दें कि RCB को अपने अगले मैच में 23 मई को SRH से भिड़ना है, जिसके लिए बेथेल उपलब्ध होंगे। इसके बाद RCB को 27 मई को LSG के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलना है, तब तक सीफर्ट टीम से जुड़ जाएंगे।
सीफर्ट
ऐसा है सीफर्ट का टी-20 करियर
सीफर्ट अब तक कुल 262 टी-20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 27.65 की औसत और 133.07 की स्ट्राइक रेट के साथ 5,862 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 107 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं।
वह इससे पहले IPL में 2 टीमों से 3 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 113.04 की स्ट्राइक रेट के साथ 26 रन बनाए हैं।
प्लेऑफ
प्लेऑफ में पहुंच चुकी है RCB
इस सीजन में रजत पाटीदार की कप्तानी में खेलते हुए RCB पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुकी है।
मौजूदा सीजन में RCB ने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें से 8 में उन्हें जीत मिली है और 3 में उन्हें हार मिली है। इस बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है।
फिलहाल 17 अंको के साथ RCB की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है।