
IPL 2025: RR बनाम KKR मैच में ये खिलाड़ी बना 'प्लेयर ऑफ द डे'
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हराते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की।
गुवाहटी में खेले गए मैच में RR ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 151/9 का स्कोर बनाया।
जवाब में KKR ने 17.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 97 रन की मैच जिताऊ पारी खेली, जिसके लिए वह हमारे 'प्लेयर ऑफ द डे' चुने गए।
पारी
जोरदार रही डिकॉक की पारी
डिकॉक ने पारी के तीसरा ओवर करने आए जोफ्रा आर्चर के खिलाफ हाथ 1 चौका और 1 छक्का लगाया।
उन्होंने बल्लेबाजी के लिए कठिन नजर आ रही पिच पर निरंतर रन बटोरे और 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
यह उनके IPL करियर का 24वां और KKR की ओर से पहला अर्धशतक रहा। वह 61 गेंदों पर 97 रन बनाकर नाबाद रहे।
अपनी इस पारी के दौरान अंगकृष रघुवंशी के साथ 83 रन की साझेदारी भी की।
सूची
इस सूची में शामिल हुए डिकॉक
डिकॉक अब KKR की ओर से बतौर विकेटकीपर संयुक्त रूप से दूसरी सर्वोच्च पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए।
उन्होंने इस मामले में दिनेश कार्तिक (97* बनाम RR, 2019) की बराबरी की है।
इस मामले में ब्रेंडन मैकुलम (158* बनाम RCB, 2008) शीर्ष पर हैं।
डिकॉक अब उन दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने KKR से खेलते हुए 50+ की पारी खेली है। वह वैन विक और जैक्स कलिस की सूची में शामिल हुए।
लेखा-जोखा
KKR ने 8 विकेट से जीता मैच
RR से संजू सैमसन (13) के विकेट के पतन के बाद यशस्वी जायसवाल (29) और रियान पराग (25) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
संकट की घड़ी में ध्रुव जुरेल ने 33 रन की पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में KKR ने मोईन अली (5) का विकेट जल्दी खो दिया।
इसके बाद डिकॉक ने एक छोर से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। रघुवंशी ने नाबाद 22 रन का योगदान दिया।