Page Loader
IPL 2025, क्वालीफायर-2: PBKS बनाम MI मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
दोनों टीमों के बीच एक जोरदार मुकाबला होगा (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025, क्वालीफायर-2: PBKS बनाम MI मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

May 31, 2025
11:22 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से 1 जून को होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल का टिकट हासिल करेगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर IPL 2025 से समाप्त हो जाएगा। बता दें कि लीग चरण के बाद PBKS ने पहला स्थान हासिल किया था, जबकि MI चौथे स्थान पर रही थी। इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड-टू-हेड

दोनों टीमों के बीच लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला 

PBKS और MI के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 17 में MI को जीत मिली है, जबकि 16 मैच PBKS ने अपने नाम किए हैं। इस संस्करण दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मुकाबला खेला गया था। उस मुकाबले को PBKS ने 7 विकेट से जीता था। IPL 2024 में भी दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मुकाबला खेला गया था। उस मैच को MI ने 9 रन से अपने नाम किया था।

टीम

इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है PBKS 

PBKS को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ क्वालीफायर-1 मुकाबले में 8 विकेट से करारी हार मिली थी। उनका पूरा बल्लेबाजी क्रम उस अहम मैच में फ्लॉप रहा था। ऐसे में वह उस हार को भूलाकर आगे बढ़ना चाहेंगे। कप्तान श्रेयस अय्यर से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। संभावित एकादश: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह और काइल जैमीसन।

प्लेइंग इलेवन

इस संयोजन के साथ उतर सकती है MI की टीम 

MI की टीम कमाल के फॉर्म में है। एलिमिनेटर मुकाबले में उसने गुजरात टाइटंस (GT) को 20 रन से हरा दिया। रोहित शर्मा ने उस मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी (81) खेली थी। ऐसे में उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद होगी। जसप्रीत बुमराह भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेंगे। संभावित एकादश: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और रिचर्ड ग्लीसन।

जानकारी

ये हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर 

MI: कृष्णन श्रीजीत, कर्ण शर्मा, रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार और रीस टॉपले। PBKS: विजयकुमार वैश्यक, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान और जेवियर बार्टलेट।

नजरें

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें 

सूर्यकुमार ने पिछले 10 मुकाबलों में 474 रन बनाए हैं। रोहित के बल्ले से पिछले 10 मैच में 372 रन निकले हैं। PBKS के लिए प्रभसिमरन ने पिछले 10 मैच में 384 रन बनाए हैं। अय्यर के बल्ले से पिछले 10 मैच में 146.15 की स्ट्राइक रेट से 266 रन निकले हैं। MI के लिए बुमराह ने पिछले 10 मैच में 18 विकेट झटके हैं, जबकि PBKS के लिए अर्शदीप ने पिछले 15 मैच में 18 विकेट लिए हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: जॉनी बेयरस्टो और जोश इंग्लिस। बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, प्रियांश आर्य (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा (कप्तान)। ऑलराउंडर: अजमतुल्लाह उमरजई और हार्दिक पांड्या। गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट। MI और PBKS के बीच होने वाला यह मैच 1 जून को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।