
IPL 2025, क्वालीफायर-1: PBKS बनाम RCB मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से 29 मई को होगा।
इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल का टिकट हासिल करेगी, जबकि हारने वाली टीम के पास दूसरे क्वालीफायर के जरिए एक और मौका होगा।
बता दें कि लीग चरण के बाद PBKS ने शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि RCB दूसरे स्थान पर रही।
इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला
अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में लगभग बराबरी का मुकाबला रहा है।
दोनों टीमें 35 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें 17 मुकाबले RCB ने अपने नाम किए हैं और PBKS को 18 मैच में जीत मिली है।
इस संस्करण दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए हैं। पहला मुकाबला PBKS ने 5 विकेट से अपने नाम किया था। मैच बारिश के कारण 14-14 ओवर का हो गया था।
दूसरे मुकाबले में RCB को जीत मिली थी।
संयोजन
इस संयोजन के साथ उतर सकती है RCB की टीम
RCB को अपने आखिरी मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ जीत मिली थी। ऐसे में वह अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेंगे।
रजत पाटीदार फिर से इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में नजर आ सकते हैं।
जोश हेजलवुड और टिम डेविड की प्लेइंग इलेवन में वापसी तय है।
संभावित टीम: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा, जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा।
टीम
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है PBKS की टीम
PBKS अभी कमाल के फॉर्म में चल रही है। पिछले मैच में उसने मजबूत मुंबई इंडियंस (MI) को 7 विकेट से हराया था।
क्वालीफायर-1 में टीम के अनुभवी गेंदबाज युजवेंद्र चहल की वापसी तय मानी जा रही है।
MI के खिलाफ धमाकेदार पारी (73) खेलने वाले जोश इंगलिस से काफी उम्मीदें होंगी।
संभावित टीम: प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, काइल जैमीसन, विजयकुमार वैशाख और अर्शदीप सिंह।
जानकारी
इनमें से हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर
PBKS: प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बरार, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट और मुशीर खान। RCB: रजत पाटीदार, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, रोमारियो शेफर्ड और स्वप्निल सिंह।
नजरें
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
कोहली ने इस संस्करण में अब तक 13 पारियों में 60.20 की औसत और 147.91 की स्ट्राइक रेट के साथ 602 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए हैं।
PBKS के कप्तान अय्यर ने 14 पारियों में 51.40 की औसत और 171.90 की स्ट्राइक रेट से 514 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में हेजलवुड ने 10 मैचों में 17.27 की औसत के साथ 18 विकेट लिए हैं।
PBKS के अर्शदीप ने 14 मुकाबलों में 18 विकेट झटके हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: फिल सॉल्ट, प्रभसिमरन सिंह (उपकप्तान) और जोश इंगलिस।
बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, विराट कोहली (कप्तान), प्रियांश आर्य और मयंक अग्रवाल।
ऑलराउंडर: क्रुणाल पांड्या।
गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और हरप्रीत बरार।
PBKS और RCB के बीच होने वाला यह मैच 29 मई को महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।