LOADING...
IPL 2025: PBKS बनाम RCB मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए यादवेंद्र सिंह स्टेडियम के आंकड़े 
PBKS को पिछले मुकाबले में जीत मिली थी (तस्वीर: एक्स/@PunjabKingsIPL)

IPL 2025: PBKS बनाम RCB मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए यादवेंद्र सिंह स्टेडियम के आंकड़े 

Apr 19, 2025
03:40 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 37वें मुकाबले में 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगे। PBKS ने 7 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, RCB ने 7 में से 4 मैच जीते हैं और चौथे पायदान पर हैं। अब ये दोनों टीमें चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी। इस बीच स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पिच

कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

इस स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से मिट्‌टी की होने की जगह रेत से तैयार की गई है। इससे यहां स्पिनरों के मुकाबले तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। इसी तरह इस पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाजों के लिए समान अवसर होते हैं। हालांकि, बल्लेबाजों के लिए रन बनाने के लिए नजरें जमानी होती है। इस मैदान पर IPL में अब तक 8 मुकाबले खेले गए हैं और 3 बार 200 का स्कोर पार हुआ है।

जानकारी

कैसा रहेगा चंडीगढ़ का मौसम?

एक्यूवेदर के मुताबिक, 20 अप्रैल को चंडीगढ़ में तापमान 34 डिग्री (अधिकतम) से 19 डिग्री (न्यूनतम) के बीच रहने की उम्मीद है। हालांकि, मैच दोपहर में शुरू होना है, जिसके चलते खिलाड़ियों को गर्मी से परेशानी हो सकती है। बारिश की संभावना नहीं है।

आंकड़े

महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम के आंकड़े 

यह मैदान IPL के 8 मैचों की मेजबानी कर चुका है। इनमें से 5 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने भी 3 मैच जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड PBKS (219/6 बनाम CSK, 2025) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड KKR (95 बनाम PBKS, 2025) के नाम है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन है।

दोनों टीम

इस मैदान पर दोनों टीमों के आंकड़े 

PBKS ने महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में कुल 8 मुकाबले खेले हैं, इसमें से 3 मैच में जीत और 5 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। इस मैदान पर PBKS का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 219 रन रहा है। PBKS की ओर से प्रियांश आर्य इस मैदान पर शतक लगा चुके हैं। उन्होंने CSK के खिलाफ 104 रन की पारी खेली थी। RCB ने इस मैदान पर अब तक कोई मैच नहीं खेला है।