
IPL 2025: PBKS बनाम LSG मुकाबले में ये खिलाड़ी रहा 'प्लेयर ऑफ द डे'
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 54वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 37 रन से हराते हुए अपनी 7वीं जीत दर्ज की।
धर्मशाला स्टेडियम में जीत के लिए मिले 237 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए LSG की टीम 199/7 का स्कोर ही बना सकी।
PBKS की जीत में 91 रन की पारी खेलने वाले प्रभसिमरन सिंह की अहम भूमिका रही। वह हमारे 'प्लेयर ऑफ द डे' चुने गए।
पारी
जोरदार रही प्रभसिमरन की पारी
PBKS से पारी की शुरुआत करने आए प्रभसिमरन ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और 30 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
उन्होंने पारी के चौथा ओवर करने आए मयंक यादव के खिलाफ कुछ आकर्षक शॉट लगाए। उन्होंने मयंक के ओवर में 2 छक्के और 1 चौका लगाया। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए अय्यर (45) के साथ मिलकर 78 रन की उपयोगी साझेदारी भी की।
वह 48 गेंदों में 91 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
रिकॉर्ड्स
प्रभसिमरन ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
प्रभसिमरन PBKS के तीसरे ऐसे सलामी बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने लगातार 3 पारियों में 50+ स्कोर किए। उनके अलावा क्रिस गेल (2018) और केएल राहुल ऐसा कर चुके हैं।
दिलचस्प रूप से राहुल ने 3 सीजन में (2018, 2019 और 2020) ऐसा कारनामा किया है।
24 वर्षीय प्रभसिमरन का यह PBKS के लिए 8वां 50+ स्कोर है। वह PBKS से सर्वाधिक 50+ स्कोर वाले (25 से कम उम्र वाली सूची) बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने डेविड मिलर (7) को पीछे छोड़ा।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती PBKS की टीम
PBKS से प्रभसिमरन (91), श्रेयस अय्यर (45) और जोश इंग्लिस (30) ने अच्छी पारियां खेलीं।
वहीं, आखिरी ओवरों के दौरान शशांक सिंह ने 15 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए और टीम को 236/5 के स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में LSG ने 27 रन के स्कोर तक अपने शीर्षक्रम के 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद आयुष बडोनी (74) ने अर्धशतक लगाकर संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके। PBKS से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए।