Page Loader
IPL 2025 प्लेऑफ के बारे में आपको ये बातें जरूर जाननी चाहिए
IPL 2025 प्लेऑफ की जरुरी बातें (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025 प्लेऑफ के बारे में आपको ये बातें जरूर जाननी चाहिए

लेखन Manoj Panchal
May 28, 2025
09:18 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का लीग चरण समाप्त हो गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 70वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया। अंक तालिका में RCB और पंजाब किंग्स (PBKS) ने 19-19 अंकों के साथ शीर्ष-2 स्थानों पर कब्जा जमाया, लेकिन बेहतर नेट-रन-रेट (NRR) के कारण PBKS पहले स्थान पर रही। गुजरात टाइटन्स (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) प्लेऑफ में पहुंचने वाली क्रमशः तीसरी और चौथी टीमें हैं।

प्लेऑफ

प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों के कितने अंक?

PBKS ने 19 अंकों के साथ IPL 2025 की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया है। उनका NRR +0.372 का रहा। RCB भी 19 अंकों (NRR: +0.301) के साथ दूसरे स्थान पर रही। प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के बाद GT अपने आखिरी 2 लीग मैच हार गई और पहले से तीसरे स्थान पर खिसक गई। उनके 18 अंक (NRR: +0.254) रहे। चौथे स्थान पर रहने वाली MI ने 16 अंकों (NRR: +1.142) के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई।

फॉर्मेट

शीर्ष-2 में रहने वाली टीमों को मिलता है फायदा

शीर्ष-2 में रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के 2 मौके मिलते हैं। प्लेऑफ का पहला मैच (क्वालिफायर-1) अंक तालिका की पहले और दूसरे नंबर की टीमों के बीच होगा। विजेता टीम सीधा फाइनल में पहुंचेगी। फिर अंक तालिका की तीसरे और चौथे नंबर की टीम एलिमिनेटर मैच खेलेंगी, हारने वाली टीम लीग से बाहर हो जाएगी। इसके बाद क्वालिफायर-2 खेला (क्वालिफायर-1 में हारी हुई टीम बनाम एलिमिनेटर में विजेता टीम) जाएगा। जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी।

शेड्यूल

कब और कहां खेले जाएंगे प्लेऑफ मैच?

पहला क्वालीफायर 29 मई को चंडीगढ़ के मुल्लानपुर में PBKS और RCB के बीच खेला जाएगा। इसके अगले दिन ही इसी स्टेडियम में GT और MI की एलिमिनेटर में भिड़ंत होगी। अहमदाबाद का प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम 1 जून को क्वालीफायर-2 की मेजबानी करेगा। फाइनल भी 3 जून को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। BCCI ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का जश्न मनाने के लिए फाइनल मैच के समापन समारोह के लिए भारत के तीनों सेना प्रमुखों को बुलाया है।

जानकारी

कैसी रही अंक तालिका?

IPL 2025 की अंक तालिका पर नजर डालें तो दिल्ली कैपिटल्स (5वें), सनराइजर्स हैदराबाद (6वें), लखनऊ सुपर जायंट्स (7वें), कोलकाता नाइट राइडर्स (8वें), राजस्थान रॉयल्स (9वें) और चेन्नई सुपरकिंग्स (10वें) अंतिम स्थान पर रही।