Page Loader
IPL 2025: PBKS बनाम MI मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए सवाई मानसिंह स्टेडियम के आंकड़े 
PBKS की टीम शानदार जीत दर्ज करना चाहेगी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: PBKS बनाम MI मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए सवाई मानसिंह स्टेडियम के आंकड़े 

May 25, 2025
01:01 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 69वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से 26 मई को होगा। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में PBKS ने 8 मैच जीते हैं। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में MI को भी इस संस्करण 8 मैच में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पिच

कैसा है पिच का मिजाज?

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच काली मिट्‌टी से बनी है, जो आमतौर पर बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों को मदद करती है। यहां पिछले कुछ मैचों में 200 से ज्यादा रन भी आसानी से चेज हुए हैं। शुरुआती ओवरों से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। चूंकि, मैदान की बाउंड्री बड़ी है, इसलिए बल्लेबाजों को अच्छी गेंदबाजी के सामने रन बनाना थोड़ा मुश्किल होगा। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाने के इरादे से उतरेगी।

जानकारी

कैसा रहेगा जयपुर का मौसम? 

एक्यूवेदर के मुताबिक, 26 मई को जयपुर में अच्छी गर्मी होगी। दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 32 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत रात 7:30 बजे होगी। बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।

आंकड़े

सवाई मानसिंह स्टेडियम के आंकड़े 

इस स्टेडियम में अब तक 63 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 23 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 40 मैच जीते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन रहा है। यहां उच्चतम स्कोर SRH (217/6 बनाम RR, 2023) और न्यूनतम RR (59, बनाम RCB, 2023) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी पारी विराट कोहली (113* बनाम RR, 2024) ने खेली थी।

टीम

सवाई मानसिंह स्टेडियम पर दोनों टीमों के आंकड़े 

PBKS ने इस मैदान पर अब तक 8 मुकाबले खेले हैं। उसे 2 मैच में जीत और 6 में हार मिली है। PBKS का यहां सर्वोच्च स्कोर 219/5 रन रहा है। MI ने यहां कुल 9 मुकाबले खेले हैं। उसे 3 मैच में जीत और 6 में हार मिली है। इस टीम का यहां सर्वोच्च स्कोर 217 रन रहा है। ये स्टेडियम RR का घरेलू मैदान है। IPL 2025 के दूसरे शेड्यूल में यह मुकाबला इस स्टेडियम को मिला।

हेड-टू-हेड

PBKS के खिलाफ MI का पलड़ा रहा है भारी 

PBKS और MI के बीच 32 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 17 में MI को जीत मिली है, जबकि 15 मैच PBKS ने अपने नाम किए हैं। इस संस्करण दोनों टीमों की यह पहली भिड़ंत है। IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मुकाबला खेला गया था। उस मैच को MI ने 9 रन से अपने नाम किया था। PBKS को MI के खिलाफ आखिरी जीत IPL 2023 में मिली थी।