Page Loader
IPL 2025: PBKS ने LSG को दी करारी शिकस्त, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स 
PBKS ने LSG को दी करारी शिकस्त (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: PBKS ने LSG को दी करारी शिकस्त, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स 

Apr 01, 2025
10:50 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 8 विकेट से हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इकाना स्टेडियम में हुए मैच में जीत के लिए मिले 172 रन के लक्ष्य को PBKS ने 17वें ओवर में हासिल किया। PBKS से श्रेयस अय्यर (52*) और प्रभसिमरन सिंह (69) ने अर्धशतक लगाए। इस बीच मैच के शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।

चहल 

चहल ने पूरन को दिखाया पवेलियन का रास्ता 

LSG के आक्रामक बल्लेबाज निकोलस पूरन इस सीजन में अपने लगातार तीसरे अर्धशतक से चूक गए। वह दिग्गज लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए। पूरन ने 30 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। वहीं चहल ने अपने 4 ओवर के कोटे में 36 रन देते हुए पूरन के रूप में इकलौती सफलता हासिल की।

ट्विटर पोस्ट

ये है पूरन के विकेट का वीडियो 

समद 

समद ने लगाए आकर्षक शॉट

LSG ने जब 119 के स्कोर पर अपना 5वां विकेट खोया, तब अब्दुल समद क्रीज पर आए। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अच्छी लय के संकेत दिए। समद ने पारी का 18वां ओवर करने आए अर्शदीप सिंह के खिलाफ कुछ आकर्षक शॉट लगाए। वह 12 गेंदों पर 27 रन की उपयोगी पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने 2 चौके और 2 ही छक्के लगाए।

ट्विटर पोस्ट

समद ने अर्शदीप सिंह के खिलाफ लगाए बेहतरीन शॉट

कैच 

बडोनी और बिश्नोई ने मिलकर पकड़ा विश्वसनीय कैच 

लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रभसिमरन सिंह ने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके IPL करियर का चौथा अर्धशतक रहा। वह 34 गेंदों में 69 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। दिग्वेश राठी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में प्रभसिमरन आउट हुए। उनका कैच बॉउंड्री पर रवि बिश्नोई ने आयुष बडोनी के सहयोग से पकड़ा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिये कैच का वीडियो