IPL 2025: ओमकार साल्वी को RCB ने अपना तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया- रिपोर्ट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में अब कुछ ही दिन शेष हैं। इस बीच खबर है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने ओमकार साल्वी को अपना तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। बता दें कि साल्वी मुंबई की सीनियर पुरुष टीम के कोच हैं और घरेलू क्रिकेट में कोचिंग में एक जाना-माना नाम हैं। बता दें कि साल्वी की देखरेख में मुंबई ने पिछले सीजन रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था।
घरेलू सीजन की समाप्ति के बाद RCB के साथ काम करेंगे साल्वी
यह साल्वी का IPL में कोचिंग का दूसरा कार्यकाल होगा। बता दें कि साल्वी इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ सहायक कोच के तौर पर काम कर चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि उनके भाई अविष्कार भारतीय महिला क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, साल्वी इस घरेलू सीजन की समाप्ति के बाद मार्च 2025 में RCB के साथ काम करेंगे।
साल्वे की देखरेख में मुंबई ने जीता रणजी ट्रॉफी और ईरानी कप 2024
साल्वी 2023-24 सीजन से पहले मुंबई क्रिकेट टीम में मुख्य कोच के रूप में नियुक्त हुए थे। उनके कार्यकाल के दौरान मुंबई ने रणजी ट्रॉफी इतिहास में अपना 42वां खिताब जीता था। पिछले सीजन के फाइनल मुकाबले में मुंबई ने विदर्भ को हराया था। इसके बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें 2024-25 सीजन के लिए भी बरकरार रखा। हाल ही में मुंबई ने ईरानी कप में भी जीत दर्ज की थी।
साल्वे ने खेला है सिर्फ 1 लिस्ट-A मैच
साल्वी ने रेलवे क्रिकेट टीम की ओर से 2009 में अपना इकलौता प्रथम श्रेणी मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 1 विकेट चटकाया था। दिलचस्प रूप से तब संजय बांगर उस रेलवे की टीम के कप्तान थे।
नये कोचिंग दल के साथ नजर आएगी RCB की टीम
RCB ने IPL 2025 के लिए दिनेश कार्तिक को अपना बल्लेबाजी कोच और मेंटर नियुक्त किया हुआ है। पिछले सीजन तक RCB की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। ऐसे में RCB आगामी सीजन में नए कोच और सहायक स्टाफ के साथ नजर आएगी। पिछले सीजन में RCB को एलिमिनेटर मुकाबले में RR के खिलाफ 4 विकेट से हार मिली थी। RCB ने 2022 के बाद प्लेऑफ में प्रवेश किया था