
IPL 2025: लीग मैचों के लिए उपलब्ध होंगे मुस्तफिजुर रहमान, DC के लिए अच्छी खबर
क्या है खबर?
हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बचे हुए सीजन के लिए अपने साथ जोड़ा था। बांग्लादेश को UAE के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है। इसके बावजूद मुस्तफिजुर को IPL में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मिल गया है। ऐसे में मिचेल स्टार्क की अनुपस्थिति में उन्हें मौका मिल सकता है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
BCB ने जारी किया बयान
BCB ने बयान जारी करते हुए कहा, "BCB क्रिकेट संचालन के निर्णय के अनुसार, बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को भारत में चल रहे IPL 2025 में भाग लेने के लिए 18 से 24 मई 2025 की अवधि के लिए NOC प्रदान की है। यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि मुस्तफिजुर 17 मई को शारजाह में UAE के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए उपलब्ध हैं।"
खबर
सिर्फ लीग मैच के लिए उपलब्ध होंगे मुस्तफिजुर
BCB ने स्पष्ट किया है कि मुस्तफिजुर को सिर्फ 18 से 24 मई तक IPL में खेलने के लिए NOC दी गई है। वह इससे पहले UAE के खिलाफ 17 मई को होने वाले पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच को खेलेंगे और फिर DC के दल में शामिल होंगे। बता दें कि बांग्लादेश को 25 मई से पाकिस्तान दौरे पर टी-20 सीरीज खेलनी है। उस सीरीज के लिए मुस्तफिजुर फिर से बांग्लादेशी टीम से जुड़ जाएंगे।
स्टार्क
स्टार्क की गैरमौजूदगी में मुस्तफिजुर को मिल सकता है मौका
DC ने अब तक 11 में से 6 मैच जीते हैं और प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार है। DC को अपना अगला मैच 18 मई को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ खेलना है। इसके बाद DC के बचे हुए मुकाबले 21 मई को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ और 24 मई को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेलने हैं। ऐसे में मिचेल स्टार्क की गैरमौजूदगी में मुस्तफिजुर लीग मैचों में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
करियर
ऐसा रहा है मुस्तफिजुर का IPL करियर
मुस्तफिजुर ने IPL 2016 में अपना पहला मुकाबला खेला था। उन्होंने 57 मुकाबले खेले हैं। इसकी 57 पारियों में 28.88 की औसत और 8.14 की इकॉनमी रेट के साथ 61 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने एक बार 4 विकेट हॉल भी लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/29 का रहा है। मुस्तफिजुर IPL 2022 और 2023 में DC की टीम का हिस्सा रहे थे। टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 281 मुकाबलों में 351 विकेट लिए हैं।