
IPL 2025: KKR के लिए बुरी खबर, मोईन अली बचे हुए मैचों से बाहर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बचे हुए मैच 17 मई से खेले जाने हैं। इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए बुरी खबर है।
ऑलराउंडर मोईन अली बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। खबरों के मुताबिक, उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से बची हुई लीग से हटने का फैसला किया है।
वहीं, KKR के रोवमैन पॉवेल को लेकर भी अब स्थिति स्पष्ट नहीं है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
व्यक्तिगत कारणों से पीछे हटे मोईन
क्रिकइंफो के मुताबिक, मोईन अब KKR से बचे हुए मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
इस सीजन में उन्होंने 6 मैच खेले, जिसमें उन्हें बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल सका। उन्होंने 2 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 5 रन बनाए थे।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 22.6 की औसत और 8.50 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 6 विकेट अपने नाम किए थे। वह कुछ मैचों में बेंच पर भी नजर आए थे।
पॉवेल
चोटिल हैं पॉवेल
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर पॉवेल इस समय चोटिल हैं। उनकी चोट की गंभीरता का अब तक कोई अपडेट नहीं आया है।
इन दोनों विदेशी खिलाड़ियों के मद्देनजर फ्रैंचाइज़ कम से कम एक क्रिकेटर को अस्थायी प्रतिस्थापन के रूप में साइन करने पर विचार कर रही है।
बता दें कि KKR की टीम ने पिछले सीजन में खिताब पर खब्जा जमाया था और इस बार गत विजेता के तौर पर टीम खेल रही है।
KKR
KKR का प्लेऑफ में पहुंचना है मुश्किल
KKR ने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 5 में जीत दर्ज की है। इस बीच 6 मैचों में टीम को हार मिली है और 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है।
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली ये टीम फिलहाल 11 अंको (+0.193) के साथ छठे स्थान पर मौजूद है।
प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए KKR को अपने बचे हुए दोनों मैचों को जीतने के बाद अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।