
IPL 2025: MI और SRH का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से 17 अप्रैल को होगा।
MI का प्रदर्शन इस संस्करण कुछ खास नहीं रहा है। उसने 6 मुकाबले खेले हैं और 2 मैच में उसे जीत मिली है।
वहीं, SRH को भी 2 मैच में जीत और 4 में हार मिली है। ये मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस बीच दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
MI का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में MI का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमें 23 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 13 मुकाबले MI ने अपने नाम किए हैं। वहीं, SRH ने 10 मैच जीते हैं।
IPL 2024 में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच जीते थे। पहले मैच में MI को 7 विकेट से जीत मिली थी।
SRH ने 31 रन से दूसरा मुकाबला अपने नाम किया था।
प्रदर्शन
MI के प्रमुख खिलाड़ियों का SRH के खिलाफ प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने SRH के खिलाफ 23 पारियों में 132.63 की स्ट्राइक रेट से 848 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94 रन रहा है।
सूर्यकुमार यादव ने SRH के खिलाफ 17 पारियों में 36.17 की औसत और 150.69 की स्ट्राइक रेट से 434 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 102* रन रहा है।
गेंदबाजी में अनुभवी जसप्रीत बुमराह ने 7.24 की इकॉनमी से SRH के खिलाफ 15 मैच में 17 विकेट लिए हैं।
खिलाड़ी
SRH के प्रमुख खिलाड़ियों का MI के खिलाफ प्रदर्शन
SRH के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने MI के खिलाफ 4 पारियों में 39.75 की औसत और 170.97 की स्ट्राइक रेट से 159 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 62 रन रहा है।
अभिषेक शर्मा ने MI के खिलाफ 9 पारियों में 150.52 की स्ट्राइक रेट से 146 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 63 रन रहा है।
मोहम्मद शमी इस टीम के विरुद्ध 15 पारियों में 32.71 की औसत के साथ 14 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
वानखेड़े
वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के आंकड़े
MI ने अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में 87 मुकाबले खेले हैं, इसमें से 53 मैच में जीत और 33 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। 1 मैच टाई रहा है।
इस मैदान पर MI का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 234 रन रहा है। SRH ने इस मैदान पर अब तक 13 मुकाबले खेले हैं। उसे सिर्फ 2 मैच में जीत मिली है। 10 मुकाबलों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
1 मैच टाई पर समाप्त हुआ है।