LOADING...
IPL 2025: PBKS ने LSG को हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की, ये बने रिकॉर्ड्स 
PBKS ने दर्ज की दूसरी जीत (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: PBKS ने LSG को हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की, ये बने रिकॉर्ड्स 

Apr 01, 2025
10:38 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 8 विकेट से हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इकाना स्टेडियम में हुए मैच में LSG ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 171/7 का स्कोर बनाया। जवाब में PBKS ने प्रभसिमरन सिंह (69) और श्रेयस अय्यर (52*) के अर्धशतकों की मदद से 17वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा 

इस तरह रहा रोचक मुकाबला

मिचेल मार्श (0) का विकेट जल्दी गंवाने के बाद LSG को पूरन (44) और आयुष बडोनी (41) ने संभाला। वहीं अंतिम ओवरों में अब्दुल समद ने 27 रन की पारी खेलकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में PBKS को प्रियांश आर्य (8) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद प्रभसिमरन (69), कप्तान श्रेयस अय्यर (52*) और नेहाल वडेरा (43*) ने टीम को आसान जीत दिलाई।

पूरन

पूरन ने खेली उम्दा पारी 

LSG के आक्रामक बल्लेबाज निकोलस पूरन इस सीजन में अपने लगातार तीसरे अर्धशतक से चूक गए। वह दिग्गज लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए। पूरन ने 30 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। वहीं चहल ने अपने 4 ओवर के कोटे में 36 रन देते हुए पूरन के रूप में इकलौती सफलता हासिल की।

Advertisement

अर्शदीप 

अर्शदीप ने चटकाए 3 विकेट

PBKS की टीम से अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 43 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में मिचेल मार्श (0) को आउट किया। इसके बाद अपने आखिरी ओवर में उन्होंने आयुष बडोनी (41) और समद (27) के रूप में अहम विकेट चटकाए। उनके अलावा PBKS के 4 गेंदबाजों ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।

Advertisement

अर्धशतक 

प्रभसिमरन ने IPL में अपना चौथा अर्धशतक लगाया 

प्रभसिमरन ने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके IPL करियर का चौथा अर्धशतक रहा। वह 34 गेंदों में 69 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें दिग्वेश राठी ने आउट किया। अपनी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने अय्यर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी भी निभाई।

अय्यर 

अय्यर ने इस सीजन में लगाया लगातार दूसरा अर्धशतक 

इस समय जोरदार फॉर्म में चल अय्यर ने इस सीजन में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। वह 30 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्होंने वढेरा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 37 गेंदों में 67 रन की अटूट साझेदारी भी की। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने आए वढेरा ने 25 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाए।

Advertisement