Page Loader
IPL 2025: LSG ने KKR को 4 रन से हराया, देखें मुकाबले के शानदार मोमेंट्स
LSG ने KKR को 4 रन से हराया (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: LSG ने KKR को 4 रन से हराया, देखें मुकाबले के शानदार मोमेंट्स

Apr 08, 2025
07:39 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 4 रन से हराते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। ईडन गार्डन स्टेडियम में जीत के लिए मिले 239 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 234/7 का स्कोर ही बना सकी। आइए इस मैच के शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।

हर्षित 

हर्षित राणा ने एडेन मार्करम को किया स्लो गेंद पर बोल्ड

LSG को पहला झटका 99 रन के स्कोर पर एडेन मार्करम के रूप में लगा। वह पारी के 11वें ओवर के दौरान हर्षित राणा की गेंद पर बोल्ड हो गए। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षित ने अपनी दूसरी गेंद को 112 किमी/घंटे की रफ्तार से फेंकी और इस धीमी गेंद पर मार्करम बोल्ड हो गए। हालांकि, मैच में राणा बेहद महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवर में 51 रन देते हुए 2 विकेट लिए।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

पूरन 

पूरन ने लगाई छक्कों की झड़ी 

नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने मार्श (81) के साथ तेजी से रन बटोरे और दूसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी निभाई। उन्होंने अब्दुल समद (6) के साथ भी 51 रनों की साझेदारी निभाई। पूरन ने अपने IPL करियर का 12वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में 36 गेंदों में 87 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के भी लगाए।

ट्विटर पोस्ट

देखिए पूरन के शानदार छक्के

रहाणे 

रहाणे ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अजिंक्य रहाणे ने 35 गेंदों में 61 रन की पारी खेली। यह उनके IPL करियर का 33वां अर्धशतक लगाया। यह उनके बेमिसाल टी-20 करियर का 50वां अर्धशतक रहा। उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान आवेश खान को आड़े हाथों लिया। KKR के कप्तान ने आवेश के एक ओवर में 2 बड़े छक्के लगाए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे आवेश का विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिया।

ट्विटर पोस्ट

रहाणे ने आवेश के ओवर में लगाए 2 छक्के 

लेखा-जोखा 

इस तरह का रहा रोचक मुकाबला 

LSG से एडेन मार्करम (47) और मिचेल मार्श (81) की सलामी जोड़ी ने 99 रन की साझेदारी की। अच्छी शुरुआत मिलने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए निकोलस पूरन ने 36 गेंदों में नाबाद 87 रन बनाए और टीम को 238/3 के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में क्विंटन डिकॉक (15) के जल्दी आउट होने के बाद KKR से सुनील नरेन (30), वेंकटेश अय्यर (45) और अजिंक्य रहाणे (61) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।