LOADING...
IPL 2025: पहले मैच में RCB ने KKR को हराया, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स 
IPL 2025 का शानदार ढंग से हुआ (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: पहले मैच में RCB ने KKR को हराया, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स 

Mar 22, 2025
10:53 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 18वें संस्करण का आगाज हो गया है। पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पिछले साल की चैंपियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मात दे दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR की टीम ने 174/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में RCB की टीम ने 3 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में कई शानदार मोमेंट्स देखने को मिले, आइए उनपर एक नजर डाल लेते हैं।

मस्ती

कोहली-रिंकू ने लगाए शाहरुख संग ठुमके

IPL के 18वें संस्करण का जोरदार तरीके से आगाज हुआ। इस दौरान बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान विराट कोहली और रिंकू सिंह के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आए। कोहली ने 'झूमे जो पठान' गाने पर डांस किया। वहीं, रिंकू ने 'लुट पुट गया' गाने पर डांस किया। इसके अलावा बॉलीवुड गायिका श्रेया घोषाल ने भी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दिशा पटानी और करण औजला ने भी उद्घाटन समारोह में अपना जादू बिखेरा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें कोहली और शाहरुख का डांस 

ट्विटर पोस्ट

रिंकू ने ऐसे लगाए ठुमके 

ट्विटर पोस्ट

करण औजला ने ऐसे बांधा समा

ट्विटर पोस्ट

श्रेया घोषाल ने की रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत

बाउंसर

क्रुणाल पांड्या ने डाला बाउंसर 

RCB के लिए 13वां ओवर क्रुणाल पांड्या करने आए थे। इस ओवर की पहली गेंद उन्होंने बाउंसर डाली। स्पिन गेंदबाज बाउंसर गेंदें बहुत कम ही करते हैं। वेंकटेश अय्यर बिना हेलमेट पहने खेल रहे थे। उन्होंने तुरंत हेलमेट मंगाया और बल्लेबाजी करने लगे। हालांकि, वह अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। मैच में क्रुणाल ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 29 रन देकर 3 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 7.20 की रही।

ट्विटर पोस्ट

ऐसे डाली क्रुणाल ने बाउंसर 

हिट विकेट

विकेट पर लगा बल्ला फिर भी नहीं आउट हुए नरेन 

KKR की पारी का 8वां ओवर रासिख सलाम डार करने आए थे। ओवर की चौथी गेंद उन्होंने शॉर्ट डाली और नरेन ने उसे बाउंड्री से बाहर पहुंचाना चाहा, लेकिन गेंद विकेटकीपर के पास चली गई। अंपायर ने उसे वाइड करार दिया। तब तक नरेन का बल्ला स्टंप पर लग गया था। हालांकि, अंपायर ने पहले वाइड गेंद दिया था, इस कारण गेंद डेड हो गई थी और नरेन आउट होने से बच गए।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post