
IPL 2025: जसप्रीत बुमराह की हुई MI की टीम में वापसी, धमाकेदार वीडियो आया सामने
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में सिर्फ 1 मैच जीती मुंबई इंडियंस (MI) के लिए बहुत बड़ी खबर सामने आई है।
उनके स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम के साथ जुड़ गए हैं। वह पूरी तरह से फिट हैं। हालांकि, यह खिलाड़ी 7 मार्च (सोमवार) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाएगा।
वह 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें बुमराह की वापसी का दमदार वीडियो
𝑹𝑬𝑨𝑫𝒀 𝑻𝑶 𝑹𝑶𝑨𝑹 🦁#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL pic.twitter.com/oXSPWg8MVa
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 6, 2025
चोट
ऐसे आई थी बुमराह को चोट
बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5वें टेस्ट के दौरान पीठ में ऐंठन हुई थी और उन्हें स्कैन के लिए सिडनी के स्टेडियम से अस्पताल ले जाया गया था। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी नहीं की थी।
वह मैच की आखिरी पारी के दौरान फील्डिंग करने भी मैदान पर नहीं उतरे थे। उन्होंने उस सीरीज में 150 से अधिक ओवर गेंदबाजी की थी।
उन्होंने 9 पारियों में 13.06 की औसत से सर्वाधिक 32 विकेट चटकाए थे।
ट्विटर पोस्ट
बुमराह गेंदबाजी करते हुए आए थे नजर
JASPRIT BUMRAH BOWLING AT THE NCA. 🐐🔥pic.twitter.com/6kP2NBYWec
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 31, 2025