IPL 2025: जसप्रीत बुमराह पहले 2 सप्ताह रह सकते हैं बाहर, MI के लिए झटका- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 संस्करण का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। इससे पहले मुंबई इंडियंस (MI) को बड़ा झटका लगा है।
रिपोर्ट है कि टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं है और वह IPL के शुरुआती 2 सप्ताह से बाहर हो सकते हैं। उनके अप्रैल में MI के शिविर से जुड़ने की संभावना है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से जुड़े सूत्र ने इसका खुलासा किया है।
रिपोर्ट
बुमराह ने COE में शुरू की गेंदबाजी
BCCI के सूत्र ने TOI से कहा, "कमर की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने के बाद बुमराह बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में रिहैब से गुजर रहे हैं। बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट ठीक है। उन्होंने COE में गेंदबाजी शुरू कर दी है। हालांकि, यह संभावना नहीं है कि वह IPL के पहले 2 सप्ताह में गेंदबाजी कर पाएंगे।"
सूत्र के अनुसार, बुमराह के MI के लिए पहले 3-4 मैच छोड़ने की संभावना है।
परेशानी
पूरी रफ्तार से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं बुमाराह
सूत्र ने बताया कि बुमराह ने अभी भी पूरी गति से गेंदबाजी शुरू नहीं की है। यह मानक संचालन प्रक्रिया है। मेडिकल टीम धीरे-धीरे उनके कार्यभार और तीव्रता को बढ़ाएगी। जब तक वह कुछ दिनों तक बिना किसी परेशानी के पूरी गति से गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं हो जाते, तब तक मेडिकल टीम द्वारा उन्हें IPL के लिए मंजूरी दिए जाने की संभावना नहीं है।
ऐसे में स्पष्ट है कि बुमराह की वापसी में अभी देरी होने वाली है।
चोटिल
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए थे बुमराह
बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5वें टेस्ट के दौरान पीठ में ऐंठन हुई थी और उन्हें स्कैन के लिए सिडनी के स्टेडियम से अस्पताल ले जाया गया था।
इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी नहीं की थी। वह मैच की आखिरी पारी के दौरान फील्डिंग करने भी मैदान पर नहीं उतरे थे।
उन्होंने उस सीरीज में 150 से अधिक ओवर गेंदबाजी की थी। उन्होंने 9 पारियों में 13.06 की औसत से सर्वाधिक 32 विकेट चटकाए थे।