
IPL 2025: बुमराह के चोट ने बढ़ाई MI की समस्या, टीम का साथ छोड़ NCA पहुंचे
क्या है खबर?
जसप्रीत बुमराह का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शुरुआती मैचों में खेलना मुश्किल लग रहा है। वह अपनी चोट के मूल्यांकन के लिए एक बार फिर बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) गए हैं।
मुंबई इंडियंस (MI) के गेंदबाज को NCA में पिछले गेंदबाजी सत्र के दौरान असुविधा महसूस हुई थी।
पिछले कुछ हफ्तों में यह उनका NCA का दूसरा दौरा है। बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में लगी पीठ की चोट से अब तक उबर नहीं पाए हैं।
चोट
बुमराह ने की थी दर्द की शिकायत
NCA में अपने पहले दौरे के दौरान बुमराह को गेंदबाजी करते समय दर्द की शिकायत थी। इस कारण NCA के अधिकारियों ने उन्हें एक व्यायाम रोज करने की सलाह दी थी।
अब जब दोबारा बुमराह NCA गए हैं तो ये देखना होगा कि उस व्यायाम से उन्हें फायदा मिला है या नहीं।
बुमराह का एक बार फिर फिटनेस टेस्ट किया जाएगा। वह पूरी तरह से फिट रहे तभी उनकी वापसी संभव हो पाएगी।
कमी
शुरुआती 3 मैच नहीं खेल पाएंगे बुमराह
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बुमराह मार्च में MI के लिए नहीं खेल पाएंगे। अगर ऐसा होता है तो बुमराह कम से कम 3 मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, क्योंकि MI को मार्च के आखिरी सप्ताह में 3 मैच खेलने हैं।
बुमराह BCCI की मेडिकल टीम से मंजूरी मिलने के बाद ही MI के लिए खेलने के लिए उपलब्ध हो सकेंगे।
MI के कोच महेला जयवर्धने ने बुमराह की कमी खलने की बात स्वीकार ली है।
चोटिल
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए थे बुमराह
बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5वें टेस्ट के दौरान पीठ में ऐंठन हुई थी और उन्हें स्कैन के लिए सिडनी के स्टेडियम से अस्पताल ले जाया गया था। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी नहीं की थी।
वह मैच की आखिरी पारी के दौरान फील्डिंग करने भी मैदान पर नहीं उतरे थे। उन्होंने उस सीरीज में 150 से अधिक ओवर गेंदबाजी की थी।
उन्होंने 9 पारियों में 13.06 की औसत से सर्वाधिक 32 विकेट चटकाए थे।
कप्तान
कप्तान भी नहीं खेलेंगे पहला मुकाबला
बुमराह की गैरमौजूदगी में MI को बड़ा झटका तो लगा ही है। इससे पहले टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या भी 23 मार्च को होने वाले MI के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
बता दें कि IPL 2024 के दौरान हार्दिक की कप्तानी में खेलते हुए MI ने 3 मैचों में स्लो ओवर रेट दर्ज किया था, जिसके बाद कप्तान हार्दिक पर 1 मैच का प्रतिबंध लगाया गया था।