
IPL 2025: ईशान किशन ने RCB के खिलाफ खेली नाबाद 94 रन की पारी, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ नाबाद 94 रन की पारी खेली। वह अपने दूसरे IPL शतक से महज 6 रन दूर रह गए।
यह उनके IPL करियर का 17वां और RCB के खिलाफ तीसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 28 गेंदों में पूरा किया।
यह इस संस्करण में उनका दूसरा 50+ स्कोर रहा है। आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही किशन की पारी और साझेदारी?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी SRH को 54 रन के कुल स्कोर पर अभिषेक शर्मा (34) के रूप में पहला झटका लग गया था।
इसके बाद किशन बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने हेनरिक क्लासेन (24) के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 48 रन की साझेदारी निभाई।
इसके बाद उन्होंने अनिकेत वर्मा (26) के साथ 43 रन की साझेदारी की और अर्धशतक पूरा किया। वह 48 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों से 94 रन बनाकर नाबाद रहे।
करियर
कैसा रहा है किशन का IPL करियर?
किशन ने अपना पहला IPL मैच साल 2016 में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक 118 मैच खेले हैं, जिसकी 111 पारियों में 29.11 की औसत और 137.58 की स्ट्राइक रेट से 2,969 रन बनाए हैं। वह 1 शतक के अलावा 17 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
IPL 2025 में उन्होंने 13 मैच में 36.11 की औसत और 153.30 की स्ट्राइक रेट से 325 रन बनाए हैं। उन्होंने एक अर्धशतक के अलावा शतक भी जड़ा है।