Page Loader
IPL 2025: LSG और PBKS का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 
अय्यर के प्रदर्शन पर होंगी नजरें (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: LSG और PBKS का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 

Mar 31, 2025
07:26 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 13वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के सामने पंजाब किंग्स (PBKS) की चुनौती रहने वाली है। यह मैच 1 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में होगा। ऋषभ पंत की कप्तानी में LSG ने 1 मैच जीता है और 1 में हार झेली है। वहीं, श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली PBKS में अपने इकलौते मैच में जीत दर्ज की हुई है। इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड 

LSG का पलड़ा रहा है भारी 

अब तक दोनों टीमों के बीच मुकाबले में LSG का पलड़ा भारी रहा है। IPL के इतिहास में दोनों टीमें कुल 4 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से LSG ने 3 जीत दर्ज की हैं और सिर्फ 1 मैच PBKS ने अपने नाम किया है। IPL 2024 में अपनी इकलौती भिड़ंत में LSG ने 21 रन से जीत दर्ज की थी। PBKS ने LSG के खिलाफ अपनी इकलौती जीत 2023 में हासिल की थी।

LSG 

LSG के प्रमुख खिलाड़ियों का PBKS के खिलाफ प्रदर्शन

LSG के प्रमुख बल्लेबाज निकोलस पूरन ने PBKS के खिलाफ 5 पारियों में 31.75 की औसत और 156.79 की स्ट्राइक रेट से 127 रन बनाए थे। LSG के कप्तान पंत ने PBKS के खिलाफ 13 पारियों में 121.47 की स्ट्राइक रेट से 198 रन बनाए हैं। शार्दुल ठाकुर ने इस टीम के विरुद्ध 13 पारियों में 19.63 की औसत के साथ 19 विकेट ले चुके हैं। वह मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

PBKS 

PBKS के प्रमुख खिलाड़ियों का LSG के विरुद्ध प्रदर्शन

PBKS के कप्तान अय्यर ने LSG के खिलाफ 4 पारियों में 39.00 की औसत और 128.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 117 रन बनाए हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने इस टीम के खिलाफ 19.00 की औसत के साथ 95 रन बनाए हैं। अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने LSG के खिलाफ 5 मैचों में 31.66 की औसत और 10.00 की इकॉनमी रेट के साथ 6 विकेट अपने नाम किए हैं।

स्टेडियम 

इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों के प्रदर्शन 

इकाना स्टेडियम में LSG ने अब तक 14 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 7 मैच में उन्हें जीत और 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 1 मैच टाई रहा है। इस मैदान पर LSG का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन रहा है। PBKS ने इस मैदान पर 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 1 में उन्हें जीत और 1 में हार मिली है। यहां PBKS का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 178 रन रहा है।