Page Loader
IPL 2025: CSK और RCB का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 
विराट कोहली के आंकड़े CSK के खिलाफ अच्छे हैं (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: CSK और RCB का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 

Mar 27, 2025
07:02 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 8वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) से 28 मार्च को होगा। RCB को अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ शानदार जीत मिली थी। वहीं, CSK ने इस सीजन अपनी पहली जीत मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ दर्ज की थी। ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। इस बीच दोनों टीमें के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड

RCB के खिलाफ CSK का पलड़ा रहा है भारी 

दोनों टीमों की भिड़ंत में CSK का पलड़ा भारी रहा है। CSK और RCB की टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 33 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में 21 मैच CSK ने अपने नाम किए हैं और 11 मैच में RCB को जीत मिली है। एक मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे। दोनों ने 1-1 मैच अपने नाम किए थे।

प्रदर्शन

RCB के प्रमुख खिलाड़ियों का CSK के खिलाफ प्रदर्शन 

RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने CSK के खिलाफ 32 पारियों में 37.61 की औसत और 126.26 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,053 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 9 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 रन रहा है। कप्तान रजत पाटीदार ने CSK के खिलाफ 3 मैच में 62 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 6.90 की इकॉनमी रेट के साथ CSK के खिलाफ 20 मैच में 13 विकेट लिए हैं।

आंकड़े

CSK के प्रमुख खिलाड़ियों का RCB के खिलाफ प्रदर्शन 

CSK की मौजूदा टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड ने RCB के विरुद्ध 8 मैचों में 28.43 की औसत और 122.09 की स्ट्राइक रेट से 199 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 65* रन रहा है। महेंद्र सिंह धोनी ने RCB के खिलाफ 33 पारियों में 141.87 की स्ट्राइक रेट से 864 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने RCB के विरुद्ध 7.30 की इकॉनमी रेट से 26 विकेट लिए हैं।

स्टेडियम 

एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों के आंकड़े 

एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 8 मुकाबले खेले गए हैं। 7 मैच में CSK को जीत और 1 मैच में उसे हार मिली है। CSK ने इस मैदान पर कुल 72 मुकाबले खेले हैं। 51 मैच में टीम को जीत और 20 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। RCB ने इस मैदान पर 13 मैच खेले हैं। 5 मैच में टीम को जीत और 8 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।