
IPL 2025: GT बनाम MI मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 9वें मैच में गुजरात टाइटंस(GT) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से 29 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
MI को अपने पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ हार मिली थी। वहीं, GT को अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS)के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
दोनों टीमें अपनी पहली जीत की तलाश में होगी। ऐसे में मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला
दोनों टीमों की भिड़ंत में अब तक GT का पलड़ा भारी रहा है। MI और GT की टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 5 मैच खेले गए हैं।
इन मुकाबलों में 3 मैच GT ने अपने नाम किए हैं और 2 मैच में MI को जीत मिली है।
पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मैच खेले गया था और यह मुकाबला GT ने 6 रन से अपने नाम किया था।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है GT
GT के कप्तान शुभमन गिल पहले मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए थे। ऐसे में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
टीम की गेंदबाजी पहले मुकाबले में बेहद खराब रही थी। राशिद खान, कगिसो रबाडा और मोहम्मद सिराज काफी महंगे साबित हुए थे। ऐसे में वह बेहतर करना चाहेंगे।
GT की संभावित एकादश: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, एम साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
संभावित एकादश
MI की संभावित एकादश पर एक नजर
MI की टीम में कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी हो रही है। ऐसे में उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मजबूत होगी। पहले मैच में टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए थे।
ऐसे में वह अपना खोया हुआ फॉर्म प्राप्त करना चाहेंगे।
MI की संभावित एकादश: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर,रॉबिन मिंज, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
MI: विग्नेश पुथुर, अश्वनी कुमार, राज बावा, कॉर्बिन बॉश, कर्ण शर्मा RCB: नेहल वढेरा, प्रवीण दुबे, विशाक विजयकुमार, हरप्रीत बराड़ और विष्णु विनोद।
नजरें
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
सुदर्शन के बल्ले से पिछले 10 मैच में 474 रन निकले हैं। शुभमन ने पिछले 10 मैच में 384 रन बनाए हैं।
सूर्यकुमार ने पिछले 10 मैच में 152 की स्ट्राइक रेट से 322 रन बनाए हैं। तिलक के बल्ले से पिछले 9 मैच में 304 रन निकले हैं।
राशिद ने पिछले 10 मैच में 8 विकेट लिए हैं। साई ने पिछले 4 मैच में 8 विकेट झटके हैं। हार्दिक के नाम पिछले 9 मैच में 10 विकेट है।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल (उपकप्तान), साई सुदर्शन (कप्तान)।
ऑलराउंडर्स: मिचेल सेंटनर, हार्दिक पांड्या और विल जैक्स।
गेंदबाज: दीपक चाहर, कगिसो रबाडा और राशिद खान।
MI और GT के बीच होने वाला यह मैच 28 मार्च को गुजरात के नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।