
IPL 2025: ग्लेन फिलिप्स चोट के कारण हुए शेष टूर्नामेंट से बाहर, GT को बड़ा झटका
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा।
इससे पहले GT की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स चोट के कारण शेष टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उन्होंने न्यूजीलैंड वापस लौटने का फैसला किया है।
उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 6 अप्रैल को हुए मैच में ग्रोइन की चोट लगी थी। यह GT के लिए बड़ी परेशानी है।
बयान
GT ने क्या जारी किया बयान?
GT ने इसको को लेकर एक्स पर लिखा, 'ग्लेन फिलिप्स 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच के दौरान लगी कमर की चोट के बाद वापस न्यूजीलैंड लौट गए हैं। गुजरात टाइटंस ग्लेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है।'
बता दें कि GT ने फिलिप्स को 2 करोड़ रुपये के ब्रेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि, वह अभी तक इस संस्करण में कोई मैच नहीं खेल पाए।
परेशानी
फिलिप्स GT से बाहर होने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी
फिलिप्स GT के दल से बाहर होने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं। इससे पहले तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा भी एक निजी आपात स्थिति के कारण दक्षिण अफ्रीका लौट गए थे। उनकी टीम में वापसी को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
फिलहाल GT की टीम में 8 में से केवल 5 विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनमें जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड, राशिद खान, गेराल्ड कोएट्जी और करीम जनत शामिल हैं।