
IPL 2025: ग्लेन मैक्सवेल बचे हुए सीजन से होंगे बाहर, कप्तान श्रेयस अय्यर ने दिए संकेत
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बचे हुए सत्र से पंजाब किंग्स (PBKS) के प्रमुख ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का बाहर होना लगभग तय है।
दरअसल, PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस बारे में जानकारी दी है।
अय्यर ने बताया कि मैक्सवेल की उंगली में चोट लगी है और ऐसे में PBKS को बड़ा झटका लगा है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
कप्तान अय्यर ने दिया अपडेट
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले के टॉस के दौरान अय्यर ने खुलासा किया कि मैक्सवेल की उंगली में फ्रैक्चर है।
उन्होंने बताया, "दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनकी उंगली (मैक्सवेल) में फ्रैक्चर है। अभी तक प्रतिस्थापन के बारे में फैसला नहीं किया गया है।"
बता दें कि मौजूदा सीजन में मैक्सवेल ने 6 पारियों में केवल 48 रन बनाए थे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए थे।
करियर
कैसा रहा है मैक्सवेल का IPL करियर?
मैक्सवेल ने साल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 141 मैच खेले हैं, जिसकी 135 पारियों में 23.88 की औसत और 155.14 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,819 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 95 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 18 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 34.46 की औसत के साथ 41 विकेट अपने नाम किए हैं।