IPL 2025: नीलामी के लिए जारी हुई अंतिम सूची, ऋषभ पंत समेत ये हैं मार्की खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होनी है, जिसके लिए खिलाड़ियों के अंतिम सूची जारी की गई है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस सूची का हिस्सा नहीं हैं। बता दें कि इस बार कुल 574 खिलाड़ियों की नीलामी होगी, जिनमें 366 भारतीय और 208 विदेशी शामिल हैं। आइए नीलामी से जुड़ी अन्य अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
मार्की खिलाड़ियों के होंगे 2 सेट
मार्की खिलाड़ियों के 2 सेट होंगे। पहले सेट की नीलामी में जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, कगिसो रबाडा और मिचेल स्टार्क के नामों पर बोली लगेगी। दूसरे सेट की नीलामी में युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज शामिल हैं। इन 12 खिलाड़ियों में से केवल मिलर का रिजर्व प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है जबकि अन्य खिलाड़ी 2 करोड़ रुपये की सूची में हैं।
कौन हैं सबसे उम्रदराज और सबसे युवा खिलाड़ी?
42 वर्षीय जेम्स एंडरसन नीलामी में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे। उन्होंने अपना बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये तय किया हुए है। बता दें कि उन्होंने अपने करियर में अब तक भारत की इस प्रतिष्ठित लीग में हिस्सा नहीं लिया है। दूसरी तरफ 14 वर्षीय युवा वैभव सूर्यवंशी नीलामी में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। वह 30 लाख रुपये के बेस प्राइस में उपलब्ध होंगे। वह बिहार की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके हैं।
आर्चर और ग्रीन नहीं होंगे नीलामी के लिए उपलब्ध
लंबे समय तक चोट के चलते दूर रहने के बाद आर्चर हाल ही में मैदान पर लौटे हैं। MI ने IPL 2022 की नीलामी में आर्चर पर 8 करोड़ रुपये खर्च किए थे। तब उनकी कोहनी की सर्जरी हुई थी और वह उस सीजन के लिए फिट नहीं थे। वह आखिरी बार IPL 2020 में खेले थे। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने रीढ़ की हड्डी की सर्जरी कराई है और वह भी इस बार नीलामी के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
10 टीमों के पास उपलब्ध हैं कुल 204 स्लॉट
IPL 2025 की नीलामी में 10 टीमों के लिए कुल 204 स्लॉट उपलब्ध होंगे, जिसमें विदेशी खिलाड़ियों के लिए 70 स्लॉट शामिल हैं। यह कार्यक्रम 24 नवंबर को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे) शुरू होगा। नीलामी में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम सबसे बड़े पर्स (110.5 करोड़) के साथ उतरेगी। राजस्थान रॉयल्स की टीम सबसे कम 41 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में हिस्सा लेगी।