Page Loader
IPL 2025, एलिमिनेटर: GT और MI का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
30 मई को GT से भिड़ेगी MI (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025, एलिमिनेटर: GT और MI का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े

May 29, 2025
03:17 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से 30 मई को होगा। इस मुकाबले को हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर होगी, जबकि जीतने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में प्रवेश करेगी। बता दें कि लीग स्टेज के बाद GT की तीसरे और MI की टीम चौथे स्थान पर रही थी। इस बीच इन दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड 

GT का पलड़ा रहा है भारी 

दोनों टीमों की भिड़ंत में अब तक GT का पलड़ा भारी रहा है। MI और GT की टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 7 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में 5 मैच GT ने अपने नाम किए हैं और 2 मैच में MI को जीत मिली है। IPL 2025 में दोनों टीमों के बीच 2 बार भिड़ंत हुई है। दोनों मुकाबलों मे शुभमन गिल के नेतृत्व वाली टीम को जीत मिली है।

GT 

GT के प्रमुख खिलाड़ियों का MI के खिलाफ प्रदर्शन 

कप्तान गिल ने MI के खिलाफ 14 पारियों में 37.21 की औसत और 141.96 की स्ट्राइक रेट के साथ 521 रन बनाए हैं। उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। साई सुदर्शन ने इस टीम के खिलाफ 5 पारियों में 34.00 की औसत 133.85 की स्ट्राइक रेट के साथ 170 रन अपने नाम किए हैं। राशिद खान ने MI के विरुद्ध 17 मैचों में 18.90 की औसत के साथ 21 विकेट लिए हैं।

MI 

MI के प्रमुख खिलाड़ियों का GT के खिलाफ प्रदर्शन 

रोहित शर्मा ने GT के खिलाफ 7 पारियों में 20.00 की औसत और 137.2 की स्ट्राइक रेट के साथ 140 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव ने इस टीम के विरुद्ध 7 पारियों में 56.60 की उम्दा औसत और 174.69 की स्ट्राइक रेट के साथ 283 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 1 ही अर्धशतक भी लगाया है। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 3 पारियों में 16.20 की औसत के साथ 5 विकेट लिए हैं।

स्टेडियम 

यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में दोनों टीमों के आंकड़े 

MI ने महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में सिर्फ 1 मैच खेला है, जिसमें उन्हें जीत मिली थी। दूसरी तरफ GT ने भी चंडीगढ़ के इस मैदान पर अपने इकलौते मैच में जीत हासिल की थी। MI की टीम का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 192 रन है, जबकि GT का यहां पर सर्वोच्च स्कोर 146 रन है। बता दें कि इस स्टेडियम ने अब तक सिर्फ 9 IPL मैचों की ही मेजबानी की है।