Page Loader
IPL 2025: PBKS बनाम KKR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
15 अप्रैल को PBKS से भिड़ेगी KKR (तस्वीर: एक्स/@PunjabKingsIPL)

IPL 2025: PBKS बनाम KKR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 14, 2025
03:37 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से 15 अप्रैल को होगा। KKR ने 6 में से 3 मैच जीते हुए हैं और अंक तालिका में टीम 5वें स्थान पर है। वहीं, PBKS ने अपने 5 में से 3 मैच जीते हैं और टीम छठे स्थान पर है। आइए मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड-टू-हेड 

KKR का पलड़ा रहा है भारी

अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में KKR का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमें 33 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 21 मुकाबले KKR ने अपने नाम किए हैं। वहीं, PBKS ने 12 मैच जीते हैं। IPL 2024 में दोनों टीमें 1 मैच में भिड़ी थी, जिसे PBKS ने 8 विकेट से जीता था। PBKS का KKR के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 262 रन है।

PBKS 

ऐसी हो सकती है PBKS की टीम 

PBKS को अपने पिछले मैच में SRH के खिलाफ 8 विकेट से हार मिली थी। उस मैच में PBKS ने पहले खेलते हुए 245/6 का स्कोर बनाया था। इस बड़े स्कोर को PBKS के गेंदबाज बचाने में असफल रहे थे। अब PBKS की टीम अपने गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को येंसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन और युजवेंद्र चहल

KKR 

ये हो सकती है KKR की टीम 

KKR ने अपने पिछले मैच में CSK को 8 विकेट से हराया था। उस मैच में KKR के स्पिनरों ने कमाल किया। मोईन अली, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन की तिकड़ी एक बार फिर विपक्षी बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। संभावित एकादश: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।

जानकारी

ये हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर 

PBKS: सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, प्रवीण दुबे, विजयकुमार वैश्यक और हरप्रीत बरार। KKR: अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया और रोवमैन पॉवेल।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें

कप्तान अय्यर ने इस सीजन में अब तक 5 पारियों में 83.33 की औसत और 208.33 की स्ट्राइक रेट के साथ 250 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं। रहाणे ने 6 पारियों में 40.80 की औसत और 154.54 की स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में चक्रवर्ती ने 6 मैचों में 18.37 की औसत के साथ 8 विकेट लिए हैं। हर्षदीप ने 5 मैचों में 7 विकेट लिए हैं।

ड्रीम-11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक (उपकप्तान) और प्रभसिमरन सिंह। बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, प्रियांश आर्य और नेहाल वढेरा। ऑलराउंडर: सुनील नरेन और आंद्रे रसेलगेंदबाज: हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह। PBKS और KKR के बीच होने वाला यह मैच 15 अप्रैल को महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।