
IPL 2025: GT बनाम PBKS मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 5वां मैच गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच 25 मार्च को खेला जाएगा।
GT की कमान शुभमन गिल संभालेंगे, जबकि PBKS की अगुआई श्रेयस अय्यर करेंगे।
बता दें कि अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पिछले सीजन में खिताब जीता था और वह PBKS के साथ भी यही करना चाहेंगे।
ऐसे में आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जान लेते हैं।
हेड-टू-हेड
GT ने जीते हैं ज्यादा मैच
दोनों टीमों की अब तक की भिड़ंत में GT का पलड़ा भारी रहा है।
अब तक दोनों टीमें इस लीग में कुल 5 मैचों में आमने-सामने हुई है, जिसमें से GT ने 3 में जीत दर्ज की है और 2 मैच PBKS ने अपने नाम किए हैं।
IPL 2024 में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ कुल 2 मैच खेले थे, जिसमें एक-एक जीत दर्ज की थी।
PBKS
ऐसी हो सकती है PBKS की टीम
PBKS की टीम में जोस इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, मार्को येंसन और ग्लेन मैक्सवेल के रूप में विदेशी खिलाड़ियों का चयन किया जा सकता है।
मध्यक्रम में नेहल वढेरा भी उपयोगी योगदान दे सकते हैं। अजमतुल्लाह उमरजई को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
संभावित टीम: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), जोस इंग्लिस, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्को येंसन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
GT
GT से इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
GT की टीम इस बार गिल और जोस बटलर की सलामी जोड़ी के साथ मैदान पर उतर सकती है। दोनों ही शीर्षक्रम के बल्लेबाज हैं।
बटलर के अलावा राशिद खान और कगिसो रबाडा के रूप में अन्य विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं, जबकि ग्लेन फिलिप्स को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है।
संभावित टीम: शुभमन गिल, जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा और प्रसिद्ध कृष्णा।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
गिल ने पिछले सीजन में 12 पारियों में 38.72 की औसत और 147.40 की स्ट्राइक रेट से 426 रन बनाए हैं।
मध्यक्रम के बल्लेबाज शशांक ने IPL 2024 में 14 पारियों में 44.25 की औसत के साथ 354 रन बनाए थे। उन्होंने GT के खिलाफ मैच में अर्धशतकीय पारी भी खेली थी।
अनुभवी लेग स्पिनर चहल ने अपने IPL करियर में 22.44 की औसत से 205 विकेट लिए थे। वह इस लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर, जोस इंग्लिस और प्रभसिमरन सिंह।
बल्लेबाज: शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), साई सुदर्शन और शशांक सिंह।
ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल।
गेंदबाज: राशिद खान, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल (उपकप्तान)।
GT और PBKS के बीच होने वाला यह मैच 25 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।