
IPL 2025: KKR बनाम SRH मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 15वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से 3 अप्रैल को होगा।
KKR ने अपने 3 में से 1 मैच जीता है और 2 में शिकस्त झेली है।
वहीं, SRH ने भी 1 मैच जीता है और 2 मुकाबलों में हार झेली है।
यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में होगा।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
KKR का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में KKR का पलड़ा भारी रहा है।
अब तक दोनों टीमें कुल 28 मैचों में आमने-सामने हुई है, इसमें से 19 मैच KKR ने जीते हैं, जबकि 9 मैच SRH ने अपने नाम किए हैं।
IPL 2024 में, दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 3 मैच खेले थे और तीनों मैच KKR ने अपने नाम किए थे।
SRH ने 2023 में KKR के खिलाफ अपनी आखिरी जीत दर्ज की थी।
KKR
ऐसी हो सकती है KKR की टीम
KKR को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अपने पिछले मैच में KKR की टीम सिर्फ 116 रन पर ही सिमट गई थी।
ऐसे में KKR अपने बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
संभावित टीम: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
SRH
SRH से इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
SRH को अपने पिछले मैच में DC के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। SRH के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अब तक 3 पारियों में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। वह ट्रेविस हेड के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का प्रयास करेंगे।
संभावित टीम: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर
KKR: मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, मोईन अली, रोवमैन पॉवेल और रहमानुल्लाह गुरबाज। SRH: एडम जैम्पा, सिमरजीत सिंह, वियान मुल्डर, जयदेव उनादकट और कामिंदु मेंडिस।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
हेड अब तक 3 पारियों में 45.33 की औसत और 191.54 की स्ट्राइक रेट के साथ 136 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया है।
क्विंटन डिकॉक ने 3 पारियों में 147.82 की स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाए हैं।
युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा ने 39.00 की औसत और 205.26 की स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाए हैं।
लेग स्पिनर जीशान ने 1 मैच में 3 विकेट चटकाए हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ईशान किशन, क्विंटन डिकॉक (उपकप्तान) और हेनरिक क्लासेन।
बल्लेबाज: ट्रेविस हेड (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर।
ऑलराउंडर: सुनील नरेन और अभिषेक शर्मा।
गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती और हर्षल पटेल।
SRH और KKR के बीच होने वाला यह मैच 3 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।