Page Loader
IPL 2025: DC बनाम RR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
16 अप्रैल को RR से भिड़ेगी DC (तस्वीर: एक्स/@DelhiCapitals)

IPL 2025: DC बनाम RR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 15, 2025
04:10 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से 16 अप्रैल को होगा। अक्षर पटेल की कप्तानी वाली DC ने अब तक 5 में से 4 मैच जीते हुए हैं, जबकि RR की टीम ने अपने 6 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत हासिल की है। अब ये दोनों टीमें अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। आइए मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड-टू-हेड 

लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला 

अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में लगभग बराबरी का मुकाबला रहा है। दोनों टीमें 29 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 15 मुकाबले RR ने अपने नाम किए हैं। वहीं, DC ने 14 मैच जीते हैं। IPL 2024 में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच जीते थे। RR ने DC के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 222 रन बनाया है। वहीं, DC ने RR के खिलाफ न्यूनतम स्कोर 60 रन बनाया है।

DC 

ऐसी हो सकती है DC की टीम

DC को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ रोचक मैच में हार मिली थी। उस मैच में करुण नायर ने 89 रन की पारी खेली थी। वह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलने उतरे थे। अब उन्हें सीधे ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। संभावित एकादश: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार।

RR 

इस संयोजन के साथ उतर सकती है RR

RR को अपने पिछले मैच में RCB के खिलाफ शिकस्त मिली थी। उस मैच में यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। एक बार फिर उनके कंधो पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। तेज गेंदबाजी का कार्यभार संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर संभालेंगे। संभावित एकादश: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाना, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे।

जानकारी

ये खिलाड़ी हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लयेर

DC: समीर रिजवी मुकेश कुमार, डोनावन फरेरा, दर्शन नालकंडे और दुष्मंथा चमीरा। RR: शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय, फजलहक फारूकी और आकाश मधवाल।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें 

मौजूदा सीजन में राहुल ने अब तक 4 पारियों में 66.66 की औसत और 163.93 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं। RR के विरुद्ध उन्होंने 50.93 की औसत से 16 पारियों में 713 रन बनाए हैं। IPL 2025 में कुलदीप अब तक 5 मैचों में 11.20 की औसत के साथ 10 विकेट ले चुके हैं। हसरंगा ने मौजूदा सीजन में अब तक 4 मैचों में 6 सफलताएं हासिल की हैं।

ड्रीम-11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: केएल राहुल (उपकप्तान), संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल। बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, जेक फ्रेजर-मैकगर्क और करुण नायर। ऑलराउंडर: रियान पराग और अक्षर पटेल। गेंदबाज: मिचेल स्टार्क और जोफ्रा आर्चर। RR और DC के बीच होने वाला यह मैच 16 अप्रैल को अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।