
IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का सफर हुआ समाप्त, आंकड़ों से जानिए प्रदर्शन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सफर समाप्त हो चुका है।
अक्षर पटेल की कप्तानी वाली DC को आखिरी मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 6 विकेट से जीत मिली।
अक्षर कुछ मुकाबलों में फिट नहीं थे। ऐसे में फाफ डु प्लेसिस ने कप्तानी की।
टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई और इसके साथ ही DC का पहला IPL खिताब जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया।
आइए उनके सफर पर नजर डालते हैं।
स्थान
DC ने जीते 7 मुकाबले
इस संस्करण DC का आगाज बेहद शानदार रहा था। पहले 4 मुकाबलों में उसने शानदार जीत दर्ज की थी।
हालांकि, इसके बाद टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
वह IPL के इतिहास में पहले 4 मुकाबले जीतने के बाद प्लेऑफ में जगह नहीं बनाने वाली पहली टीम बन गई।
लीग स्टेज में DC ने 7 मैच जीते और उसे 6 मुकाबलों में हार मिली। टीम ने 15 अंक (+0.011) के साथ IPL 2025 का संस्करण समाप्त किया।
सफर
ऐसा रहा DC का सफर
DC को LSG के खिलाफ दोनों मुकाबलों में जीत मिली। SRH के खिलाफ एक मैच में जीत और एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ।
RCB के खिलाफ एक में जीत और एक में हार मिली। CSK के खिलाफ एकमात्र मुकाबला DC ने जीता।
RR और PBKS के खिलाफ भी टीम ने 1-1 मैच में जीत दर्ज की।
MI (2 मैच), GT (2 मैच) और KKR के खिलाफ DC को हार का सामना करना पड़ा। टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा।
रन
केएल राहुल ने बनाए सबसे ज्यादा रन
DC के लिए केएल राहुल ने IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके बल्ले से 13 मैच की 13 पारियों में 53.90 की औसत और 149.72 की स्ट्राइक रेट से 539 रन निकले।
राहुल ने 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाया और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112* रन रहा।
अभिषेक पोरेल ने 13 मैच में 25.08 की औसत और 146.82 की स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 51 रन रहा और उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला।
विकेट
इन गेंदबाजों ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
कुलदीप यादव ने DC के लिए इस संस्करण सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने 14 मैच की 13 पारियों में 24.06 की औसत से 15 विकेट झटके। उनकी इकॉनमी रेट 7.07 की रही।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/22 का रहा।
मिचेल स्टार्क ने 11 मुकाबले खेले और इसकी 10 पारियों में 26.14 की औसत से 14 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने एक बार 5 विकेट हॉल भी लिया।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/35 का रहा।