
IPL 2025: DC बनाम SRH मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा।
यह मुकाबला 30 मार्च को विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
DC को अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 1 विकेट से जीत मिली थी। SRH ने 1 मैच जीता है और उसे 1 में हार मिली है।
ऐसे में मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
DC के खिलाफ SRH का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों की भिड़ंत में अब तक SRH का पलड़ा भारी रहा है। DC और SRH की टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 24 मैच खेले गए हैं।
इन मुकाबलों में 13 मैच SRH ने अपने नाम किए हैं और 11 मैच में DC को जीत मिली है।
पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मैच खेले गया था और यह मुकाबला SRH ने 67 रन से अपने नाम किया था।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है दिल्ली कैपिटल्स
पहले मैच में मिली शानदार जीत के बाद DC का आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा। हालांकि, शीर्षक्रम के बल्लेबाज LSG के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए थे। ऐसे में उन्हें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
गेंदबाजी में कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क और मुकेश कुमार अच्छा करना चाहेंगे।
DC की संभावित एकादश: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार।
एकादश
SRH की संभावित एकादश पर एक नजर
SRH की बल्लेबाजी इस सीजन कमाल की चल रही है। टीम का शीर्षक्रम बेहद खतरनाक है। हालांकि, पिछले मैच में बल्लेबाज जल्दी-जल्दी अपना विकेट खो रहे थे। ऐसे में DC के खिलाफ इससे बचना होगा।
SRH की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर लग रही है। उन्हें इसपर काम करना होगा।
SRH की संभावित एकादश: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
SRH: सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम जैम्पा और वियान मुल्डर। DC: करुण नायर, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय और दर्शन नालकंडे।
नजरें
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
मैकगर्क ने पिछले 10 मैच में 231.46 की स्ट्राइक रेट से 331 रन बनाए हैं। स्टब्स के बल्ले से पिछले 10 मैच में 238 रन निकले हैं।
हेड ने पिछले 10 मैच में 356 रन बनाए हैं। क्लासेन के बल्ले से पिछले 10 मैच में 264 रन निकले हैं।
कुलदीप ने पिछले 10 मैच में 15 विकेट झटके हैं। मुकेश के नाम पिछले 9 मैच में 14 विकेट है। कमिंस ने पिछले 10 मैच में 10 विकेट लिए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन।
बल्लेबाज: फाफ डु प्लेसिस, ट्रेविस हेड (कप्तान), आशुतोष शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स।
ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा (उपकप्तान), नितीश रेड्डी।
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस।
DC और SRH के बीच होने वाला यह मैच 30 मार्च को विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।