Page Loader
IPL 2025: DC बनाम SRH के बीच विशाखापट्टनम स्टेडियम में होगी भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट
SRH एक और जीत दर्ज करना चाहेगी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: DC बनाम SRH के बीच विशाखापट्टनम स्टेडियम में होगी भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट

Mar 29, 2025
04:29 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से 30 मार्च (रविवार) को होगा। DC ने अपना पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ जीता था। वहीं, SRH ने 2 मैच खेले हैं। एक मैच में उसे जीत और एक में हार मिली है। यह मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पिच रिपोर्ट

कैसा रहता है वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडिय की पिच का मिजाज? 

विशाखापट्टनम की पिच पर गेंद और बल्ले के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है। यहां स्पिन गेंदबाज बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं और वह काफी कारगर साबित होंगे। तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर में थोड़ी मदद मिलेगी, इसके बाद वह ज्यादा असरदार साबित नहीं होंगे। यहां टॉस की भूमिका अहम रहने वाली है। बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को ओस परेशान कर सकती है। पिछले मैच में DC ने 210 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया था।

जानकारी

ऐसा रहेगा मौसम 

30 मार्च को विशाखापट्टनम में मौसम गर्म रहेगा। अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 तक रहने वाला है। मैच की शुरुआत दोपहर 3:30 बजे होगी। ऐसे में गर्मी से खिलाड़ी परेशान होंगे। बारिश की कोई संभावना नहीं है।

प्रदर्शन 

विशाखापट्टनम में दोनों टीमों का प्रदर्शन 

DC ने यहां कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 4 में जीत और 4 में हार मिली है। दूसरी तरफ SRH ने इस मैदान पर अब तक 8 मुकाबले खेले हैं। 3 मैच में उसे जीत मिली है और 5 मुकाबलों में हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा है। पिछली बार जब इस मैदान पर दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तो DC की टीम को 2 विकेट से जीत मिली थी।

आंकड़े

स्टेडियम के प्रमुख आंकड़े 

यह मैदान IPL के 16 मैचों की मेजबानी कर चुका है। इनमें से 8 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी 8 मैच जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड KKR (272/7 बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2024) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड MI (92 बनाम SRH, 2016) के नाम है। हाउस्टेट के मुताबिक, यहां पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन है।

हेड-टू-हेड

SRH का पलड़ा रहा है भारी 

दोनों टीमों की भिड़ंत में SRH का पलड़ा भारी है। DC और SRH की टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 24 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में 13 मैच SRH ने अपने नाम किए हैं और 11 मैच में DC को जीत मिली है। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मैच खेले गया था और यह मुकाबला SRH ने 67 रन से अपने नाम किया था।