
IPL 2025: DC बनाम LSG के बीच विशाखापट्टनम स्टेडियम में होगी भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से 24 मार्च (सोमवार) को होगा।
अक्षर पटेल की कप्तानी में DC अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी। वहीं, LSG की कमान ऋषभ पंत संभालेंगे।
यह मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पिच रिपोर्ट
कैसा रहता है वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडिय की पिच का मिजाज?
विशाखापट्टनम की पिच काली मिट्टी से बनी है, जिसमें गेंद और बल्ले के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिलता है।
यहां स्पिन गेंदबाज बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं और वह यहां कारगर साबित होंगे।
तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर में थोड़ी मदद मिलेगी, इसके बाद वह ज्यादा असरदार साबित नहीं होंगे।
यहां टॉस की भूमिका अहम रहने वाली है। बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को ओस परेशान कर सकती है।
जानकारी
ऐसा रहेगा मौसम का हाल
एक्यूवेदर के मुताबिक, 24 मार्च को विशाखापट्टनम में मौसम गर्म रहने वाला है। दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 तक रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे होगी। बारिश की संभावना नहीं है।
प्रदर्शन
विशाखापट्टनम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
DC ने इस मैदान पर कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ उन्हें 3 में जीत मिली है और 4 में हार का सामना करना पड़ा है।
पिछले सीजन में यहां पर DC ने 2 मैच खेले थे, जिसमें से 1 में जीत और 1 में हार दर्ज की थी।
दूसरी तरफ LSG ने इस मैदान पर अब तक एक भी मैच नहीं खेला है। ऐसे में DC अपने पहले मैच में यहां पर जीत दर्ज करना चाहेगी।
आंकड़े
स्टेडियम के IPL से जुड़े खास आंकड़े
यह मैदान IPL के 15 मैचों की मेजबानी कर चुका है। इनमें से 8 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 मैच जीते हैं।
यहां उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड KKR (272/7 बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2024) के नाम दर्ज है।
यहां न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड MI (92 बनाम SRH, 2016) के नाम है।
हाउस्टेट के मुताबिक, यहां पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन है।
हेड-टू-हेड
LSG का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों की भिड़ंत में अब तक LSG का पलड़ा भारी रहा है।
DC और LSG की टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 5 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में 3 मैच LSG ने अपने नाम किए हैं और 2 मैच में DC को जीत मिली है।
पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच सिर्फ 2 मैच खेले गए थे और दोनों मुकाबलों को DC ने जीता था।