
IPL 2025: कप्तान ऋषभ पंत पर लगा भारी जुर्माना, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 70वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 6 विकेट से जीत मिली।
इस बड़ी हार के बाद LSG की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है।
मैच में शानदार शतकीय पारी (118*) खेलने वाले कप्तान ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा खिलाड़ियों की भी मैच फीस काटी गई है।
आइए इस पूरे मामले पर नजर डालते हैं।
जुर्माना
क्यों लगा जुर्माना?
धीमी ओवर गति बनाए रखने के चलते पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
इस संस्करण में यह तीसरा मौका है जब पंत के नेतृत्व में इस नियम का उल्लंघन हुआ है।
इसके अलावा LSG के इम्पैक्ट खिलाड़ी के साथ RCB के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन के बाकी खिलाड़ियों पर व्यक्तिगत रूप से 12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया है।
मैच
मैच में क्या हुआ?
इकाना स्टेडियम में हुए मैच में LSG ने पंत के शतक (118*) की मदद से 227/3 का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया।
जवाब में RCB की टीम शानदार बल्लेबाजी करते हुए 19वें ओवर में ही लक्ष्य अपने नाम कर लिया।
इस जीत के साथ ही RCB ने क्वालीफायर-1 में अपना स्थान पक्का किया।
RCB के लिए विराट कोहली (54) और जितेश शर्मा (85*) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा मयंक अग्रवाल (41*) के बल्ले से भी अच्छी पारी निकली।