
IPL 2025: सुरक्षा कारणों से KKR बनाम LSG मैच की बदल सकती है तारीख
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 19वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच 6 अप्रैल को ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।
ऐसी खबर है कि इस मुकाबले की तारीख में बदलाव हो सकता है।
दरअसल, 6 अप्रैल को रामनवमी है और यह त्यौहार कोलकाता में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।
ऐसे में कोलकाता पुलिस से मैच के लिए सुरक्षा की मंजूरी नहीं मिल पाई है।
बयान
CAB के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने दी जानकारी
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने स्पष्ट किया कि पुलिस अधिकारियों ने मैच के लिए ईडन गार्डन में पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं कर पाने की बात बताई है।
स्नेहाशीष ने समाचार एजेंसी PTI से कहा, "अगर पुलिस सुरक्षा नहीं होगी, तो 65,000 की भीड़ को समायोजित करना असंभव हो जाएगा।"
वहीं, भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी पहले ही ये घोषणा कर चुके हैं कि रामनवमी के अवसर पर 20,000 से अधिक जुलूस निकाले जाएंगे।
रिपोर्ट
BCCI को कर दिया गया है सूचित
गांगुली ने आगे कहा कि CAB ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को स्थिति के बारे में सूचित कर दिया है।
उन्होंने कहा, "इस पर आखिरी फैसला लेने के लिए अभी भी समय बचा है। पिछले साल भी रामनवमी पर निर्धारित IPL मैच को पुनर्निर्धारित करना पड़ा था।"
बता दें कि रामनवमी से संबंधित सुरक्षा चिंताओं के कारण KKR और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच की तारीख में बदलाव करना पड़ा था।
मेजबानी
इन मुकाबलों की मेजबानी करेगा ईडन गार्डन स्टेडियम
कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में IPL 2025 का पहला मैच KKR और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा।
KKR अपने इस घरेलू मैदान पर इस सीजन में 7 लीग मैच खेलेगी।
इसके बाद 23 मई को दूसरा क्वालीफायर मैच भी ईडन गार्डन में खेला जाना है।
आखिर में 25 मई को होने वाले IPL 2025 के फाइनल मुकाबले की मेजबानी भी इसी मैदान के हिस्से में आई है।
कप्तानी
रहाणे करेंगे KKR की कप्तानी
KKR इस सीजन में अजिंक्य रहाणे के रूप में नए कप्तान के साथ उतरेगी। इस फैसले की घोषणा 3 मार्च को की गई थी।
वहीं, प्रमुख ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान बनाया गया था। बता दें कि KKR ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलते हुए IPL 2024 का खिताब जीता था।
हालांकि, खिताबी जीत के बाद श्रेयस के रास्ते टीम से अलग हो गए और टीम का नया कप्तान बनाना पड़ा था।