Page Loader
IPL 2025: CSK बनाम DC मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
CSK की टीम मुकाबला हर हाल में जीतना चाहेगी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: CSK बनाम DC मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 04, 2025
03:38 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 17वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच 5 अप्रैल (शनिवार) को खेला जाएगा। रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली CSK ने 3 में से 1 मैच जीता है। वहीं, अक्षर पटेल के नेतृत्व वाली DC की टीम को अपने पहले दोनों मैच में जीत मिली है। यह मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड-टू-हेड

DC के खिलाफ CSK का पलड़ा रहा है भारी 

CSK और DC के बीच IPL में 30 मुकाबले खेले गए हैं। CSK को 19 मैच में जीत मिली है और DC ने 11 मैच अपने नाम किए हैं। इस सीजन दोनों टीम के बीच यह पहली भिड़ंत है। IPL 2024 में दोनों टीमें 1 मैच में आमने -सामने थी और उस मुकाबले में DC को 20 रन से जीत मिली थी। IPL 2023 में दोनों टीमों के बीच 2 बार भिड़ंत हुई थी जिसे CSK ने जीता था।

संभावित एकादश

इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है CSK 

CSK के बल्लेबाज अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ टीम 20 ओवर में 146 रन ही बना पाई थी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ वह 183 रन का लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पाए। ऐसे में बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी। CSK की संभावित एकादश: रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड (कप्तान), विजय शंकर, जेमी ओवरटन, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना और खलील अहमद।

प्लेइंग इलेवन

इस टीम के साथ नजर आ सकती है दिल्ली कैपिटल्स 

पहले 2 मैच में मिली जीत के बाद DC का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। ऐसे में वह अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेंगे। केएल राहुल की वापसी से टीम की बल्लेबाजी मजबूत नजर आ रही है। गेंदबाजी में कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क और मुकेश कुमार अच्छा कर रहे हैं। DC की संभावित एकादश: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर),अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार।

जानकारी

ये हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर 

CSK: शिवम दुबे, मुकेश चौधरी, डेवोन कॉनवे, शेख रशीद और सैम कर्रन। DC: करुण नायर, आशुतोष शर्मा, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा और त्रिपुराना विजय।

नजरें 

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें 

गायकवाड़ ने पिछले 10 मुकाबलों में 151.65 की स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए हैं। जडेजा के बल्ले से पिछले 10 मैच में 136.98 की स्ट्राइक रेट से 200 रन निकले हैं। पोरेल ने पिछले 10 मैच में 165.64 की स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाए हैं। नूर ने पिछले 4 मैच में 9 विकेट झटके हैं। पथिराना के नाम पिछले 4 मैच में 8 विकेट है। कुलदीप ने पिछले 10 मैच में 15 विकेट अपने नाम किए हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: केएल राहुल। बल्लेबाज: फाफ डु प्लेसिस (उपकप्तान), रचिन रविंद्र (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क और रुतुराज गायकवाड़। ऑलराउंडर: अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजागेंदबाज: मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, नूर अहमद और मथीशा पथिराना। CSK और DC के बीच होने वाला यह मैच 5 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।