Page Loader
IPL 2025: CSK ने डेवाल्ड ब्रेविस को गुरजनप्रीत सिंह की जगह टीम में किया शामिल
चेन्नई सुपरकिंग्स ने डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में शामिल किया (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: CSK ने डेवाल्ड ब्रेविस को गुरजनप्रीत सिंह की जगह टीम में किया शामिल

Apr 18, 2025
04:22 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बीच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने टीम में बदलाव करते हुए दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेसिस को अपनी टीम में शामिल किया है। CSK ने ब्रेविस को टीम के चोटिल गेंदबाज गुजरनप्रीत सिंह की जगह शामिल किया है। बता दें कि रुतुराज गायकवाड़ के लीग से बाहर होने के बाद CSK की टीम मध्यक्रम में एक आक्रामक बल्लेबाजी की कमी से जूझ रही थी। ऐसे में उसने ब्रेविस को अपने साथ जोड़ा है।

अनुबंध

CSK ने ब्रेविस को 2.2 करोड़ में अपने साथ जोड़ा

पिछले साल जेद्दा में हुई मेगा नीलामी में ब्रेविस का बेस प्राइस 75 लाख रुपये था, लेकिन CSK ने अब उन्हें 2.2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। CSK की टीम में एक विदेश स्लॉट खाली चल रहा था। ऐसे में उसने बल्लेबाज की कमी को पूरा करने के लिए चोटिल भारतीय गेंदबाज की जगह ब्रेविस को टीम का हिस्सा बनाया है। इससे पहले टीम ने गायकवाड़ की जगह आयुष म्हात्रे को टीम में शामिल किया था।

करियर

कैसा रहा है ब्रेविस का टी-20 करियर?

ब्रेविस IPL में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने 10 मैचों में 49 के उच्चतम स्कोर के साथ 230 रन बनाए हैं। इसी तरह वह अब तक 81 टी-20 मैचों की 76 पारियों में 144.93 की स्ट्राइक रेट से 1,787 रन बना चुके हैं। इसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 162 रन का रहा है। वह दक्षिण अफ्रीका के लिए 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में केवल 5 रन बनाने में सफल रहे हैं।