
IPL 2025: अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही CSK, ये अनचाहा रिकॉर्ड बनाया
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का सफर खत्म हो चुका है।
लीग के अपने अंतिम मैच में CSK ने गुजरात टाइटंस (GT) को हराया, लेकिन इसके बावजूद यह टीम इस बार अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही।
यह IPL इतिहास में पहली बार हुआ है कि CSK ने अंक तालिका में सबसे अंतिम स्थान पर अपना सफर समाप्त किया हो।
चुनौती
कैसा रहा CSK का प्रदर्शन?
CSK का IPL 2025 का सफर चुनौतियों से भरा रहा। टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रही।
लीग के अपने पहले मैच में CSK ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ जीत के साथ शानदार शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद 13 में से 10 मैच हार गए।
टीम के नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए और महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी करते नजर आए।
हार
दूसरी बार हारे 10 मैच
यह CSK का अब तक का सबसे खराब IPL संस्करण रहा। इससे पहले IPL 2022 एकमात्र ऐसा सीजन था जिसमें उन्होंने एक संस्करण में 10 मैच हारे थे। हालांकि, वे उस साल वे 9वें स्थान पर रहे थे।
हार
कैसा रहा खिलाड़ियों का प्रदर्शन?
CSK के लिए इस बार ऑलराउंडर शिवम दुबे (357) और रविंद्र जडेजा (301) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज छाप नहीं छोड़ पाया।
गेंदबाजी के मोर्चे पर स्पिन गेंदबाज नूर अहमद CSK के लिए सबसे ज्यादा विकेट (24 विकेट) लेने वाले गेंदबाज रहे। खलील अहमद ने 15 विकेट लिए।
अंतिम मैचों में युवा बल्लेबाजों आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल और डेवाल्ड ब्रेविस ने अच्छा खेल दिखाया।