
IPL 2025: CSK ने रोमांचक मुकाबले में KKR को हराया, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 57वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 विकेट से हराते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
ईडन गार्डन स्टेडियम में हुए मैच में जीत के लिए मिले 180 रन के लक्ष्य को CSK ने डेवाल्ड ब्रेविस के अर्धशतक (52) की मदद से हासिल किया। यह KKR की छठी हार है।
आइए मैच के शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।
नूर
नूर ने अपने 1 ओवर में ही चटकाए 2 अहम विकेट
नूर ने अपने पहले ओवर में ही सुनील नरेन (26) और अंगकृष रघुवंशी (1) के रूप में अहम विकेट लिए।
उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे आंद्रे रसेल (38) को डेवाल्ड ब्रेविस के हाथों कैच आउट कराया। इस चाइनामैन गेंदबाज ने अपने आखिरी ओवर में रिंकू सिंह (9) का विकेट लिया।
अपने 4 ओवर में उन्होंने 31 रन देते हुए ये 4 विकेट लिए। मौजूदा सीजन में 17.25 की औसत से 20 विकेट ले लिए हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखिए नूर के विकेट
The Magic show with a blend of lightning 🪄⚡️
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2025
2⃣ in 1⃣ package for all #CSK fans to enjoy 🍿
Updates ▶ https://t.co/ydH0hsBFgS #TATAIPL | #KKRvCSK | @noor_ahmad_15 | @msdhoni | @ChennaiIPL pic.twitter.com/06hYoSkdtQ
उर्विल
तेज पारी खेलकर हर्षित का शिकार बने उर्विल पटेल
CSK की ओर से उर्विल पटेल ने अपने डेब्यू में प्रभावित किया।
ईडन गार्डन स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK ने जब शून्य के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट खो दिया था, तब उर्विल क्रीज पर आए।
इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 11 गेंदों में 33 रन की तेज पारी खेली। इस बीच उन्होंने 1 चौका और 4 छक्के लगाए।
वह हर्षित राणा की गेंद पर कैच आउट हुए।
ट्विटर पोस्ट
देखिए उर्विल के विकेट का वीडियो
Exquisite striking 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2025
Sharp catch 👌#KKR got the bright Urvil Patel who went back for a quick-fire 31(11) on debut 👏#CSK 62/5 after 6 overs.
Updates ▶ https://t.co/ydH0hsB7rk #TATAIPL | #KKRvCSK pic.twitter.com/WkTxLQ6jAC
ब्रेविस
ब्रेविस ने एक ओवर में बटोरे 30 रन
CSK ने जब अपना चौथा विकेट खोया, तब ब्रेविस क्रीज पर आए। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने वैभव अरोड़ा के एक ओवर में 30 रन बटोरकर मैच का रूख बदल दिया।
उन्होंने अरोड़ा के ओवर में 3 छक्के और इतने ही चौके भी लगाए। वह 25 गेंदों पर 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
#DewaldBrevis takes on #VaibhavArora with a massive over, pure power hitting!
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 7, 2025
What a knock this was!
Watch the LIVE action in BHOJPURI ➡ https://t.co/8mOnZZIBwU #IPLRace2Playoffs 👉 #KKRvCSK | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2, Star Sports 2… pic.twitter.com/lO3M1r26A6
जानकारी
धोनी ने आखिरी ओवर में लगाया छक्का
CSK को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रन की दरकार थी और उनके 8 विकेट गिर गए थे। आखिरी ओवर की पहली गेंद जो रसेल ने की, उस पर धोनी ने छक्का जड़ दिया। इसके बाद CSK ने जीत दर्ज की।
ट्विटर पोस्ट
देखिए धोनी का छक्का
Last over maximums 🤝 MS Dhoni
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2025
A never ending story 💛
Updates ▶ https://t.co/ydH0hsBFgS #TATAIPL | #KKRvCSK | @msdhoni | @ChennaiIPL pic.twitter.com/fyQcVOIusT