Page Loader
IPL 2025 नीलामी: कौन हैं प्रियांश आर्य, जिन्हें PBKS ने 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा?
प्रियांश आर्य को PBKS ने खरीदा (तस्वीर: एक्स/@CricCrazyJohns)

IPL 2025 नीलामी: कौन हैं प्रियांश आर्य, जिन्हें PBKS ने 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा?

Nov 25, 2024
08:03 pm

क्या है खबर?

सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स (PBKS) ने प्रियांश आर्य को खरीदा। नीलामी में 30 लाख के बेस प्राइस पर उपलब्ध आर्य को PBKS ने 3.80 करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल किया। उनके पीछे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने भी दिलचस्पी दिखाई। आर्य पहली बार IPL में खेलते हुए नजर आएंगे। वह दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। आइए आर्य के बारे में जानते हैं।

DPL 

दिल्ली प्रीमियर लीग में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं आर्य 

बाएं हाथ के बल्लेबाज आर्य इस साल हुई दिल्ली प्रीमियर लीग में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने थे। उन्होंने 10 मैचों में 67.56 की अविश्वसनीय औसत और 198.69 की स्ट्राइक रेट के साथ 608 रन बनाए थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 2 शतक के अलावा 4 अर्धशतक लगाए थे। इस बीच 120 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था।

जानकारी

दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ओवर में लगाए थे 6 छक्के 

दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए खेलते हुए उन्होंने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के स्पिनर मनन भारद्वाज के ओवर में 6 छक्के भी लगाए थे। उस मैच में उन्होंने आयुष बडोनी के साथ मिलकर 286 रन की साझेदारी भी की थी।

आंकड़े

मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक लगाकर किया था अपना दावा मजबूत 

दिल्ली प्रीमियर लीग में अपने बल्ले की गरज दिखाने के बाद आर्य ने इस समय खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक लगाकर नीलामी से पहले सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। 23 वर्षीय दिल्ली के इस युवा बल्लेबाज ने बीते 23 नवंबर को उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में 43 गेंदों पर 102 रन बनाए थे। उन्होंने अब तक 11 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 32.36 की औसत के साथ 356 रन बनाए हैं।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post