IPL 2025 नीलामी: मोहम्मद सिराज को GT ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटंस (GT) ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था। वह पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेले थे। उन्हें RCB ने रिलीज कर दिया था। वह नई गेंद से घातक साबित हो सकते हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा है सिराज का IPL करियर
सिराज ने IPL 2024 में RCB से खेलते हुए 14 मैचों में 33.07 की औसत और 9.19 की खराब इकॉनमी रेट के साथ 15 विकेट लिए थे। अपने IPL करियर में उन्होंने अब तक कुल 93 मैच खेले हैं, जिसमें 30.35 की औसत और 8.65 की इकॉनमी रेट के साथ 93 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है।
GT ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
नीलामी से पहले GT ने राशिद खान को सबसे ज्यादा 18 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था। इसके साथ-साथ GT ने शुभमन गिल (16.5 करोड़ रुपये), साई सुदर्शन (8.5 करोड़ रुपये), राहुल तेवतिया (4 करोड़ रुपये) और शाहरुख खान (4 करोड़ रुपये) को भी अपने साथ रखा था। गिल टीम के कप्तान बने रहेंगे। फ्रेंचाइजी ने डेविड मिलर के रूप में बड़े खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था। आशीष नेहरा भी टीम के कोच बने रहेंगे।