IPL 2025 नीलामी: हर्षल पटेल को SRH ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा
सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में हर्षल पटेल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। वह पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम से खेले थे और सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। इसके बावजूद उन्हें PBKS ने रिटेन नहीं किया था। वह डेथ ओवर्स में गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।
ऐसा रहा है हर्षल का IPL करियर
IPL 2024 में हर्षल ने 14 मैचों में 19.87 की औसत और 9.73 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट लिए थे। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा था। अपने IPL करियर में उन्होंने 106 मैचों में 23.32 की औसत और 8.74 की इकॉनमी रेट के साथ 135 विकेट लिए हैं। वह अपने अब तक के करियर में 3 टीमों से खेल चुके हैं।
SRH ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
नीलामी से पहले SRH ने अपने कप्तान पैट कमिंस को रिटेन किया था। उनकी कप्तानी में SRH की टीम पिछले सीजन में उपविजेता रही थी। कमिंस के साथ-साथ SRH ने अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, नितीश रेड्डी और ट्रेविस हेड को भी अपने साथ बरकरार रखा था। क्लासेन को सर्वाधिक 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया। उनके बाद कमिंस (18 करोड़), अभिषेक (14 करोड़), नितीश (6 करोड़) और हेड (14 करोड़) को भी अच्छे पैसे मिले।