IPL 2025 नीलामी: गेराल्ड कोएट्जी को 2.40 करोड़ रुपये में इस टीम ने खरीदा
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में गुजरात टाइटंस (GT) को 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा। नीलामी में 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले कोएट्जी पर GT के अलावा पंजाब किंग्स (PBKS) ने भी दिलचस्पी दिखाई थी। बता दें कि पिछले सीजन में कोएट्जी भारत की प्रतिष्ठित लीग में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से खेले थे।
पिछले सीजन में MI से खेले थे कोएट्जी
कोएट्जी ने IPL 2024 में MI के लिए 10 मैच खेले, जिसमें 26.23 की औसत और 10.17 की इकॉनमी रेट के साथ 13 विकेट लिए। इस बीच 34 रन देकर 4 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। वह टी-20 क्रिकेट में 64 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 21.56 की औसत और 8.62 की इकॉनमी रेट के साथ 86 विकेट ले चुके हैं। इस बीच उन्होंने वह कोई 5 विकेट हॉल नहीं ले पाए हैं।
नीलामी से पहले GT ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
नीलामी से पहले GT ने राशिद खान को सबसे ज्यादा 18 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था। इसके साथ-साथ GT ने शुभमन गिल (16.5 करोड़ रुपये), साई सुदर्शन (8.5 करोड़ रुपये), राहुल तेवतिया (4 करोड़ रुपये) और शाहरुख खान (4 करोड़ रुपये) को भी अपने साथ रखा था। गिल टीम के कप्तान बने रहेंगे। फ्रेंचाइजी ने डेविड मिलर के रूप में बड़े खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था। आशीष नेहरा भी टीम के कोच बने रहेंगे।