IPL 2025 नीलामी: फजलहक फारूकी को RR ने उनके बेस प्राइस में खरीदा
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा है। नीलामी में RR के अलावा किसी अन्य टीम ने उन पर दिलचस्पी नहीं दिखाई। वह आखिरी बार भारत की इस लीग में 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेले थे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
फजलहक फारूकी ने खेले हैं
फारूकी ने IPL में अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें 37.83 की औसत और 8.96 की इकॉनमी रेट के साथ 6 विकेट लिए हैं। वह IPL 2023 में SRH की ओर से 4 मैच में खेले, जिसमें उन्होंने 4 ही विकेट लिए थे। वह IPL 2022 में भी SRH की ओर से 3 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 2 ही सफलताएं हासिल की थी। उन्हें IPL में अब तक ज्यादा मैचों में मौके नहीं मिले हैं।
RR ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
नीलामी से पहले RR ने कप्तान संजू सैमसन को रिटेन किया था। सैमसन के अलावा टीम ने यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल और संदीप शर्मा को भी बरकरार रखा था। टीम ने युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट को रिलीज किया है। RR ने सैमसन और जायसवाल दोनों को 18-18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। इसके अलावा पराग (14 करोड़), जुरेल (14 करोड़), हेटमायर (11 करोड़) और संदीप (4 करोड़) पर भी खूब पैसा खर्च किया है।