
IPL 2025 नीलामी: नूर अहमद को CSK ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा
क्या है खबर?
सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने अफगानिस्तान के नूर अहमद को 10 करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल किया।
2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले इस स्पिनर पर CSK ने बोली लगाई।
दिलचस्प रूप से CSK के अलावा गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) ने भी नूर पर बोली लगाई, लेकिन CSK आने आखिरकार बाजी मारी।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
ऐसा है नूर का IPL करियर
चाइनामैन गेंदबाज नूर ने IPL में अब तक 23 मैच खेले हैं, जिसमें 27.45 की औसत के साथ 24 विकेट लिए हैं।
वह पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) से 10 मैच खेले, जिसमें 36.25 की औसत के साथ 8 विकेट लिए थे।
वह IPL 2023 में भी GT से ही खेले थे। उस सीजन में नूर ने 13 मैचों में 23.06 की औसत से 16 विकेट अपने नाम किए थे।
CSK
CSK ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
नीलामी से पहले CSK ने रुतुराज गायकवाड़ (18 करोड़) और रविंद्र जडेजा (18 करोड़) को सबसे ज्यादा रुपये देकर रिटेन किया था।
इसके साथ-साथ CSK ने मथीशा पथिराना (13 करोड़ रुपये), शिवम दुबे (12 करोड़ रुपये) और महेंद्र सिंह धोनी(4 करोड़ रुपये) को भी अपने साथ रखा था।
CSK ने नीलामी में रविचंद्रन अश्विन को भी खरीदा है। ऐसे में नूर के पास अनुभव बटोरने का अच्छा मौका होगा।