IPL 2025 नीलामी: मार्कस स्टोइनिस को पंजाब किंग्स ने खरीदा, जानिए कितनी मिली धनराशि
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स (PBKS) ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये तय था। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर स्टोइनिस पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से खेलते हुए दिखे थे। वह 2016 से भारत की प्रतिष्ठित टी-20 लीग में लगातार हिस्सा ले रहे हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा है स्टोइनिस का IPL करियर
स्टोइनिस ने अपने IPL करियर में अब तक 96 मैच की 88 पारियों में 28.27 की औसत और 142.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,866 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 89 के उच्चतम स्कोर के साथ 9 अर्धशतक भी जड़े हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 29.62 की औसत से 43 विकेट लिए हैं। IPL 2024 में उन्होंने 32.33 की औसत और 147.52 की स्ट्राइक रेट से 388 रन बनाए थे।
PBKS ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
नीलामी से पहले PBKS ने शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह के रूप में सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। PBKS की फ्रेंचाइजी ने अर्शदीप सिंह को RTM का इस्तेमाल करके अपने साथ शामिल किया है। हर्षल पटेल, सैम कर्रन, जितेश शर्मा, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करके चौंका दिया था। बता दें कि PBKS ने शशांक को 5.5 करोड़ रुपये और प्रभसिमरन को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।