IPL 2025 नीलामी: कौन हैं अल्लाह गजनफर, जिसे मुंबई इंडियंस ने 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज अल्लाह गजनफर को 4.80 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस (MI) ने खरीदा है। इस खिलाड़ी की बेस प्राइस सिर्फ 75 लाख रुपये थी। गजनफर पहली बार IPL में खेलते हुए नजर आएंगे। 18 साल के इस खिलाड़ी ने इसी साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। हालांकि, अफगानिस्तान के लिए वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेल पाए हैं। वनडे में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी थी।
कौन हैं गजनफर?
गजनफर एक फिंगर-स्पिनर हैं और अपनी कैरम बॉल से बल्लेबाजों को चकमा देने की क्षमता रखते है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए थे। 8 वनडे में वे 12 विकेट ले चुके हैं। इमर्जिंग एशिया कप में भी गजनफर अफगानिस्तान की विजेता टीम का हिस्सा थे। उन्होंने टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की थी। गजनफर ने अब तक 16 टी-20 मैचों में 5.71 की बेहतरीन इकॉनमी से 29 विकेट लिए हैं।
मुंबई ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
नीलामी से पहले MI ने जसप्रीत बुमराह को सबसे ज्यादा 18 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था। इसके साथ-साथ MI ने हार्दिक पांड्या (16.35 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़ रुपये), रोहित शर्मा (16.30 करोड़ रुपये) और तिलक वर्मा (8 करोड़ रुपये) को भी अपने साथ रखा था। हार्दिक IPL 2025 में भी MI के कप्तान बने रहेंगे। इसके अलावा महेला जयवर्धने की कोच के रूप में एक बार फिर वापसी हुई है।
वनडे में 6 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक
गजनफर वनडे में 6 विकेट लेने वाले विश्व के सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने 18 साल 231 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था। उनके हमवतन खिलाड़ी राशिद खान ने भी 19 साल की उम्र से पहले वनडे में 6 विकेट लिए थे। इनसे अलग इस सूची में केवल पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस का नाम शामिल है।