
IPL 2025 नीलामी: एनरिक नोर्खिया को KKR ने 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा
क्या है खबर?
सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की बड़ी नीलामी में एनरिक नोर्खिया को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा।
2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले इस तेज गेंदबाज पर KKR के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने भी दिलचस्पी दिखाई।
दक्षिण अफ्रीका के नोर्खिया अपनी तेज गति के लिए जाने जाते हैं। वह पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स से खेले थे।
KKR
KKR ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
नीलामी से पहले KKR ने रिंकू सिंह को सबसे ज्यादा 13 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था।
इसके साथ-साथ KKR ने वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़ रुपये), सुनील नरेन (12 करोड़ रुपये), आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये), हर्षित राणा (4 करोड़ रुपये) और रमनदीप सिंह (4 करोड़ रुपये) को भी अपने साथ रखा था।
दिलचस्प रूप से KKR ने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था, जिनकी कप्तानी में टीम ने IPL 2024 का खिताब जीता था।
ट्विटर पोस्ट
KKR में शामिल हुए नोर्खिया
Coming to Kolkata at 🔝 speed! ⚡ pic.twitter.com/Jim1zWOF7S
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 24, 2024